Uttar Pradesh

चंद्र ग्रहण से पहले सुल्तानपुर में चंद्रमा ने अपनी सुंदर चंद्राकार चेहरा दिखाया, कैमरे में तस्वीरें कैप्चर हुईं।

चंद्र ग्रहण की शुरुआत हो चुकी है. और यह इस साल का साल का अंतिम चंद्र ग्रहण है ऐसे में चंद्र ग्रहण से पहले चांद ने अपना चेहरा दुनिया को दिखाया है यह तस्वीर सुल्तानपुर की हैं जहां पर चंद अपने अजब गजब रूप को लेकर चर्चा में है. आज की रात लगने वाला चंद्र ग्रहण इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण है इस ब्लड मून भी कहा जाता है यानी कि चंद्र ग्रहण के दौरान चांद का रंग लाल रहेगा. इस साल का अंतिम व आखिरी चंद्र ग्रहण का आरंभ रात 9 बजकर 58 मिनट पर हो चुका है. इसका मध्य काल रात 11 बजकर 41 मिनट पर रहेगा और समाप्ति रात 1 बजकर 26 मिनट पर होगी. इस तरह यह ग्रहण कुल मिलाकर करीब 3 घंटे 28 मिनट तक चलेगा. दोपहर में सूतक लगने की वजह से इस दौरान किसी भी प्रकार का शुभ कार्य, यात्रा, धार्मिक आयोजन या भोजन बनाना वर्जित माना गया है. सूतक काल में सभी मंदिरों के पट भी बंद कर दिए गए हैं. चंद्र ग्रहण शुरू होने से पहले चांद अपना अद्भुत नजारा दिखा रहा है जिसकी तस्वीरें भी अब लोगों ने अपने-अपने मोबाइल के कमरे में कैद कर ली हैं . चंद्र ग्रहण शुरू हो चुका है. देशभर के अलग-अलग जगहों से चांद ग्रहण के नजारे दिखाई दे रहे हैं. और इसकी तस्वीर भी अलग-अलग जगह से आ रही है देश के कई हिस्सों से चंद्र ग्रहण लगने के बाद और पहले की तस्वीर आ रही है. आचार्य सुधांशु त्रिपाठी बताते हैं कि चूंकि छाया ग्रह राहु के ग्रास के कारण चंद्र ग्रहण लगता है. ऐसे राहु की फैली ऊर्जा को संतुलित करने के लिए ध्यान और मंत्र का जाप करना चाहिए ग्रहण के दौरान अचानक से कोई भी फैसला लेने से बचना चाहिए और इस दौरान मामलों को समाप्त करने पर ध्यान देना चाहिए.

You Missed

authorimg
Illegal Arrest: Plea Seeks CCTV Video
Top StoriesSep 8, 2025

अवैध गिरफ्तारी: सीसीटीवी वीडियो की मांग वाली याचिका

हैदराबाद: तेलंगाना उच्च न्यायालय की दो-न्यायाधीश पैनल, न्यायमूर्ति मौसमी भट्टाचार्य और न्यायमूर्ति गादी प्रवीण कुमार ने एक हेबियस…

Scroll to Top