Uttar Pradesh

2000 की जांच सिर्फ 300 में, गोरखपुर जिला अस्पताल ने दी मरीजों को बड़ी सौगात

गोरखपुर जिला अस्पताल ने मरीजों के लिए बड़ी राहत दी है. अब 2000 रुपए तक की जांच सिर्फ 300 रुपए में कराई जा सकती है और रिपोर्ट कुछ ही घंटों में मरीज के हाथ में मिल जाएगी. इस नई सुविधा से लोगों का जीवन आसान हो जाएगा और उन्हें प्राइवेट सेंटर्स का सहारा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

गोरखपुर : अब दिल के मरीजों को ईको जांच के लिए बाहर भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी. जिला अस्पताल में लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से ईको जांच की सुविधा शुरू होने जा रही है. कार्डियोलॉजी विभाग में नई ईको मशीन इंस्टॉल होने के बाद यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. गौरतलब है कि पिछले पांच सालों से अस्पताल में पुरानी मशीनें खराब होने के कारण ईको जांच बंद थी. मजबूरी में मरीजों को प्राइवेट सेंटर्स का सहारा लेना पड़ता था, जहां उन्हें एक जांच के लिए 1700 से 2000 रुपये तक खर्च करने पड़ते थे. गरीब और मध्यमवर्गीय मरीजों के लिए यह खर्च एक बड़ी समस्या बन गया था।

अब नई मशीन लगने के बाद यह जांच जिला अस्पताल में सिर्फ 300 रुपये में हो सकेगी. यानी मरीजों को करीब 6 गुना तक सस्ती सुविधा उपलब्ध होगी. यह बदलाव न केवल आर्थिक रूप से मरीजों को राहत देगा, बल्कि समय की बचत भी करेगा, क्योंकि अब उन्हें जांच के लिए बाहर भटकना नहीं पड़ेगा।

सिक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि मशीन की इंस्टॉलेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जल्द ही मरीजों के लिए ईको जांच की सुविधा चालू कर दी जाएगी. उनका कहना है कि, जिला अस्पताल में हर महीने सैकड़ों मरीज ईको जांच के लिए आते हैं, ऐसे में यह सेवा फिर से शुरू होना बड़ी राहत साबित होगी।

मरीजों के लिए फायदे

प्राइवेट सेंटर की तुलना में बेहद सस्ती जांच लंबी दूरी तय करने और ज्यादा खर्च से छुटकारा समय पर जांच मिलने से बेहतर इलाज की सुविधा

सस्ते दाम में मिलेगी सुविधा

गोरखपुर जिले के लिए यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि, समय पर ईको जांच होने से हार्ट पेशेंट्स के इलाज में तेजी आएगी और कई मरीजों की जान भी बच सकेगी. अब जिला अस्पताल से मरीजों को यह भरोसा रहेगा कि, उन्हें आधुनिक जांच की सुविधा सस्ते दामों पर मिल रही है. यह पहल निश्चित रूप से गोरखपुर और आसपास के जिलों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी उपलब्धि साबित होगी।

You Missed

SC judge recuses from hearing plea seeking probe into US short seller's allegations against Vedanta
Top StoriesSep 8, 2025

सुप्रीम कोर्ट के जज ने वेदांता के खिलाफ अमेरिकी शॉर्ट सेलर के आरोपों की जांच की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई से हटने का फैसला किया

विकेरॉय रिसर्च ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें अरबपति अग्रवाल की खनन समूह को “वित्तीय रूप से…

SC issues notice to ED in money laundering case against Journalist Mahesh Langa
Top StoriesSep 8, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार महेश लंगा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के खिलाफ नोटिस जारी किया है

अदालत में एक विवादास्पद बातचीत के बाद, गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सूर्या कांत ने कहा, “बहुत से…

Scroll to Top