Uttar Pradesh

अखिलेश यादव ने डोनाल्ड ट्रंप से दोस्ती पर पीएम मोदी को घेरा, कहा– अमेरिका को नहीं छोड़ सकते और चीन पर भरोसा नहीं है

कन्नौज में अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

कन्नौज: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से दोस्ती और चीन से संबंधों को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए.

अखिलेश यादव ने कहा कि दोस्ती इसलिए है क्योंकि बीजेपी की सरकार है और वह देश के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि जिन देशों से आप संबंध अच्छे बनाने जा रहे हैं, वे आपकी जमीन पर बुरी नजर रखते हैं. उनसे हमेशा सावधान रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान से कम, चीन से ज्यादा मुकाबला करना पड़ा.”

अखिलेश यादव ने अमेरिका से संबंध अच्छे होने की बात कही. उन्होंने कहा कि अमेरिका से संबंध अच्छे होने चाहिए, वहां लोग बड़े-बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत करते हैं. यही वजह है कि अमेरिका हर क्षेत्र में आगे है और उससे भारत को मजबूत व्यापारिक संबंध बनाने चाहिए.

कन्नौज के ठठिया गांव में संविदा बिजली कर्मी ब्रजेश राठौर के घर पहुंचे अखिलेश यादव ने शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने मृतक के परिजनों को पार्टी की ओर से 2 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया. साथ ही योगी सरकार से मृतक की पत्नी और भाई को नौकरी देने की मांग की.

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि ब्रजेश राठौर की मौत बिजली विभाग की लापरवाही से हुई. उन्होंने कहा कि सरकार जहां मदद करनी चाहिए, वहां अन्याय कर रही है. पुलिस पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने पुलिस को ऐसा बना दिया है कि वर्दी देखते ही लोग डर और छिप जाते हैं. उन्होंने इसे “सोती हुई सरकार” करार दिया और कहा कि इससे गरीबों को न्याय नहीं मिलेगा।

जीएसटी में राहत के ऐलान पर अखिलेश यादव ने कहा कि इससे गरीबों को कोई लाभ नहीं मिल रहा, जब तक मुनाफाखोरी कम नहीं होगी तब तक राहत नहीं मिलेगी. वहीं, मंत्री नसीम अरुण के वोट चोरी के आरोपों पर उन्होंने पलटवार किया कि अगर समाजवादियों ने वोट चोरी की थी तो उस समय के अफसरों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. उन्होंने चुनाव आयोग को “भाजपा का जुगाड़ आयोग” बताया।

अखिलेश यादव ने अमित मालवीय के राहुल गांधी पर किए गए ट्वीट पर कहा – “इसकी शक्ल भी तो देखो, इसके ट्वीट पर क्या कहना.”

अखिलेश यादव ने आश्वासन दिया कि सरकार बनने पर पीड़ित परिवार की पूरी मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार को गरीबों के हितों को ध्यान में रखना चाहिए और उन्हें न्याय दिलाना चाहिए.

You Missed

J&K Police recover huge cache of IED-explosives, weapons from Haryana's Faridabad
Top StoriesNov 10, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से बड़े पैमाने में आईईडी विस्फोटक और हथियार बरामद किए

नई दिल्ली: देश की राजधानी के निकट एक बड़े तौर पर सफलता हासिल करते हुए, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने…

ayodhya
Uttar PradeshNov 10, 2025

गुरु की चाल 11 नवंबर को बदल जाएगी, क्या आपकी राशि पर पड़ेगा शुभ प्रभाव? जानें किसको मिलेगा सबसे बड़ा फायदा

अयोध्या: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का गोचर होने से सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव…

Scroll to Top