उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) 2025 का आयोजन 6 और 7 सितंबर को प्रदेश के अलग-अलग केंद्र पर हुआ। शनिवार को वाराणसी के 66 परीक्षा केंद्रों पर 23,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई, जो दोपहर 12 बजे समाप्त हुई। परीक्षा समाप्त होते ही किसी के चेहरे पर खुशी नजर आईं तो कोई मायूसी लिए बाहर निकला।
परीक्षा में GS और गणित के सवालों ने छा गया। अभ्यर्थी अनिल कुमार यादव ने बताया कि जीएस (सामान्य अध्ययन) के सवालों ने अभ्यर्थियों को खूब घुमाया। अधिकतर सवाल सिलेबस से थे, लेकिन टेक्निकल प्रश्नों ने काफी समय खपा दिया। वहीं गणित के कैल्कुलेटिव सवालों ने भी पसीना छुड़ा दिया। वहीं, आजमगढ़ से आए अभ्यर्थी अजय मिश्रा ने कहा, ‘पेपर न तो बहुत कठिन था और न ही बहुत आसान। जिन छात्रों ने अच्छी तैयारी की थी, उनके लिए यह परीक्षा काफी बेहतर रही। हां, गणित के कुछ सवाल ऐसे थे कि स्टूडेंट्स उनमें फंस गए। हिंदी ने भी थोड़ा-बहुत समय लिया।’
जिन्होंने की तैयारी, उनके लिए था सरल: श्वेता गोरखपुर से परीक्षा देने आए ज्ञान प्रकाश ने बताया, ‘ओवरऑल पेपर ठीक-ठाक रहा, लेकिन गणित में अनुपात जैसे प्रश्नों ने बहुत समय खा लिया। बाकी व्यवस्थाएं रेलवे स्टेशन से लेकर परीक्षा केंद्र तक ठीक रहीं।’ वहीं, श्वेता ने कहा कि PET परीक्षा में उसी स्तर के सवाल पूछे गए जो अपेक्षित थे, जिसने ठीक से तैयारी की थी, उसके लिए पेपर सरल था।
सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम: वाराणसी में दो दिनों में कुल 94,268 अभ्यर्थी PET परीक्षा दे रहे हैं। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही है। शनिवार को पहली पाली की परीक्षा समाप्त होते ही दूसरी पाली के लिए केंद्रों पर भीड़ उमड़ने लगी। प्रशासन ने परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए हर केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। पुलिस बल भी पर्याप्त संख्या में मौजूद रहा।