Uttar Pradesh

कारखाने में आनन-फानन में घुसे अधिकारी, गेट खुलते ही दिखा कुछ ऐसा नजारा, मुंह पर लगा लिया रुमाल।

फर्रुखाबाद में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक कारखाने में जब जांच की गई तो एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक दी. यहां अचार बनाने की जगह पर हद से ज्यादा गंदगी, फर्श भी गंदा, बर्तन मैले और चारों तरफ गंध का आलम था. जांच में सामने आई हकीकत यह थी कि अचार बनाने की जगह पर गंदगी का आलम था, जिससे लोगों को भनक भी नहीं लगी.

खाद्य विभाग ने फर्रुखाबाद जिले के विकास खंड कमालगंज के मोहनपुर-दिनारपुर मार्ग पर एक घर में छापेमारी की. घर में बन रहे आचार आम, मिर्च और नींबू पर जांच की गई. लेकिन जांच में सामने आई हकीकत अचार बनाने की जगह पर हद से ज्यादा गंदगी, फर्श भी गंदा, बर्तन मैले और चारों तरफ गंध का आलम था. अधिकारियों ने जब ये सीन देखा तो आग बबूला हो गए और मौजूद लोगों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का ध्यान रखो, टैंक में टाइलें लगवाओ, इतनी गंदगी के बीच अचार बनता रहा और आप सब को भनक भी नहीं लगी ये कैसे हो गया.

जांच में सामने आई हकीकत यह थी कि सड़े आम और नींबू के दुष्प्रभाव आम सड़ने पर इसमें फफूंद और अफ्लाटॉक्सिन जैसे विषैले तत्व बनते हैं. ये लिवर को नुकसान, लंबे समय में कैंसर का खतरा और लगातार खाने से पेट और आंतों की बीमारियों का कारण बन सकते हैं. नींबू सड़ने पर इसमें मायकोटॉक्सिन और बैक्टीरिया पनपते हैं। ऐसे नींबू का सेवन गंभीर फूड पॉइजनिंग, उल्टी-दस्त, किडनी पर असर और कमजोर लोगों में अचानक मौत तक की वजह बन सकता है.

गरीब तबका, जो सब्ज़ी खरीदने में असमर्थ होता है, वही सस्ता अचार खरीदकर पेट भरता है. 10 रुपये से 50 रुपये तक के पैकेट- जिन्हें सड़ांध से निकाला गया और कैमिकल से सजाया गया. वही उनके भोजन की थाली में जाते हैं. यह केवल “अचार” नहीं, बल्कि धीरे-धीरे मौत देने वाला जहर है. यह घटना सिर्फ फर्रुखाबाद की नहीं है, छोटे कस्बों और शहरों के कोनों में ऐसे कई “ज़हरीले कारखाने” खुलेआम चल रहे हैं. समस्या यह है कि गरीब की थाली में जो पहुंच रहा है, वह स्वास्थ्य नहीं, बल्कि बीमारी और मौत लेकर आ रहा है.

You Missed

INDIA bloc leaders convene meeting to discuss seat-sharing for Bihar assembly polls
Top StoriesSep 6, 2025

भारतीय ब्लॉक के नेता बिहार विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा करने के लिए बैठक का आयोजन करते हैं।

भारतीय विपक्षी गठबंधन ने अपनी बैठकों को फिर से शुरू किया है, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस,…

authorimg
Uttar PradeshSep 6, 2025

किसान भाई! कमाल की है ये खेती, खेत की मिट्टी होगी मजबूत और मुनाफा दोगुना, खाद का खर्च भी हो जाएगा जीरो

ग्लिसरीडिया की खेती: एक स्मार्ट विकल्प किसानों के लिए अगर आप भी खेती से फायदा कमाना चाहते हैं…

CEC Gyanesh Kumar to hold meeting with Chief Electoral Officers on Sept 10; likely to discuss nationwide SIR
Top StoriesSep 6, 2025

CEC ज्ञानेश कुमार 10 सितंबर को मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, देशव्यापी एसआईआर के बारे में चर्चा करने की संभावना है

नई दिल्ली: भारत में चुनाव आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों (सीईओ)…

Scroll to Top