फर्रुखाबाद में दिखेगा मुंबई जैसा नजारा, गणेश विसर्जन में शामिल होंगे भक्त
फर्रुखाबाद की सबसे बड़ी गणेश महोत्सव विसर्जन यात्रा आज कमालगंज से शुरू होगी, जिसमें भव्यता और आस्था का अद्वितीय दृश्य देखने को मिलेगा. इस यात्रा में लाखों लोग, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल होते हैं, भाग लेते हैं. गणपति बप्पा की विदाई के इस भावुक क्षण में श्रद्धालु अपनी आंखों में आंसू और दिल में भक्ति लिए गणेश जी पर पुष्प वर्षा करते हैं और अगले वर्ष के आगमन की कामना करते हैं.
यह श्री गणेश महोत्सव की 16वीं विशाल यात्रा कमालगंज से पांचाल घाट तक 10 किलोमीटर लंबी होगी. इस दौरान आसमान में उड़ते गुलाल और ड्रोन कैमरों से गुलाब की पंखुड़ियों की बरसात होगी. डीजे पर बजते भक्ति गीतों के बीच गणपति बप्पा की विदाई होगी, और चारों ओर “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयकारे गूंजते रहेंगे. यात्रा की शुरुआत प्रेम पुष्प गेस्ट हाउस में हवन-पूजन के बाद गणपति गजानन को भव्य रथ में विराजमान करने से होगी. दीप केसरी माता मंदिर से शुरू होकर यात्रा पूरे कस्बे से गुजरते हुए कानपुर-फतेहगढ़ मार्ग पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ेगा, जो कि पांचाल घाट गंगा तट तक जायेगा.
व्यवस्था और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। कमालगंज गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि इस भव्य यात्रा के दौरान 200 वालंटियर तैनात किए जाएंगे. ये वालंटियर भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने का कार्य करेंगे, जिससे सभी श्रद्धालु सही मार्गदर्शन और सुविधाएं प्राप्त कर सकें.
वाहनों के लिए विशेष रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। विसर्जन यात्रा के दौरान बड़े वाहनों के लिए कुछ मार्ग बंद रहेंगे. यदि आप गुरसहायगंज, खुदागंज होते हुए कमालगंज से फर्रुखाबाद जाना चाहते हैं, तो यह मार्ग बड़े वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा. इसके लिए गुरसहायगंज, छिबरामऊ होते हुए जहानगंज मार्ग का उपयोग किया जा सकता है. फर्रुखाबाद से कन्नौज जाने वाले वाहनों के लिए छिबरामऊ मार्ग सबसे सही विकल्प रहेगा.