Uttar Pradesh

एक करोड़ मौतें होंगी… मुंबई को दहलाने की धमकी देने वाला शख्स निकला ज्योतिषी, नोएडा से पकड़ा गया

मुंबई को दहलाने की धमकी देने वाला आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

नोएडा: गणेश चतुर्थी के मौके पर मुंबई में बम धमाके की धमकी देकर सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचाने वाले आरोपी को नोएदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को एक सोसाइटी से पकड़ा गया है. मुंबई को दहलाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार.

मुंबई पुलिस को गुरुवार देर रात व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा संदेश मिला था. इसमें दावा किया गया था कि लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकी शहर में पहुंच चुके हैं और वे 400 किलो आरडीएक्स 34 गाड़ियों में लगाकर बड़ा धमाका करने वाले हैं. संदेश मिलते ही मुंबई पुलिस ने पूरे शहर को हाईअलर्ट कर दिया और जांच एजेंसियों को सतर्क कर दिया था. मुंबई को दहलाने की साजिश रचने वाला शख्स नोएडा से गिरफ्तार हो चुका है. उसकी पहचान अश्विनी कुमार के रूप में हुई है. आइए जानते हैं सबकुछ…

व्हाट्सएप पर मिली धमकी में यह भी कहा गया था कि 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुस चुके हैं और वे अनंत चतुर्दशी पर 400 किलो आरडीएक्स से विस्फोट करने वाले हैं, जिससे लगभग 1 करोड़ लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है. धमकी मिलते ही मुंबई पुलिस ने हाईअलर्ट घोषित कर दिया. क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है. एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया.

आरोपी की हुई पहचान गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अश्विनी कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला है. अश्विनी पिछले पांच सालों से नोएडा में रह रहा था और ज्योतिष एवं वास्तु का काम करता था. पुलिस ने उसे नोएडा सेक्टर-79 की एक सोसाइटी से पकड़ा. पूछताछ में सामने आया कि धमकी भरा संदेश उसी ने भेजा था.

मुंबई पुलिस को सौंपा गया आरोपी आरोपी अश्विनी को नोएडा पुलिस ने मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया है. अब मुंबई क्राइम ब्रांच और एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) उससे पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने धमकी किस मकसद से दी थी और उसके पीछे कोई संगठित साजिश है या यह महज एक अफवाह फैलाने की कोशिश थी. इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है और जांच जारी है.

You Missed

FIR against five after Amity Lucknow student slapped '50–60 times' in campus parking lot, video goes viral
Top StoriesSep 6, 2025

लखनऊ के अमिटी कैंपस में कार पार्किंग में छात्र को 50-60 बार मारा गया, वीडियो वायरल होने के बाद पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

अवम का सच ने एक रिपोर्ट में बताया है कि शिकार की शिकायत के अनुसार, आयुष यादव और…

झारखंड में बप्पा की अनोखी विदाई, बुक कराई फ्लाइट, 1262 किमी दूर होगा विसर्जन
Deccan Chronicle
Top StoriesSep 6, 2025

ओडिशा हाईकोर्ट ने कहा, मां के प्रति अपमान है बच्चे के लिए DNA टेस्ट की आवश्यकता के बिना पिता का पता लगाना

ओडिशा उच्च न्यायालय ने यह स्पष्ट किया है कि मां के द्वारा अपनी मातृत्व का प्रमाण देने के…

Scroll to Top