Uttar Pradesh

आज और कल होगी पीईटी परीक्षा, 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, मुरादाबाद में दो पक्षों में जमकर पथराव

उत्तर प्रदेश की राजनीतिक, शिक्षा और आपराधिक घटनाओं की जानकारी के लिए यहां पढ़ें

उत्तर प्रदेश में हाल ही में कई महत्वपूर्ण घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं:

एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र की कार में बिठाकर पिटाई

लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस में एक बीए एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र शिखर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. एफआईआर के मुताबिक 26 अगस्त को शिखर को जान्हवी मिश्रा और आयुष यादव ने 50-60 थप्पड़ मारे. इस दौरान उनके साथ मिलन बनर्जी, आर्यमन शुक्ला और विवेक सिंह भी मौजूद थे. सभी आरोपियों ने न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि मारपीट का वीडियो बनाकर कैंपस में वायरल कर दिया. शिखर के पिता मुकेश केसरवानी की तहरीर पर चिनहट थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. आरोप है कि पिटाई के बाद शिखर अवसाद में चला गया और आरोपियों ने उसका मोबाइल छीनकर चैट डिलीट करने के बाद तोड़ दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

बरेली में खूंखार जैकाल का आतंक

बरेली जिले के थाना अलीगंज क्षेत्र के अनिरुद्धपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खूंखार जैकाल गांव में घुस आया. जैकाल ने पहले कई पालतू जानवरों पर हमला किया और फिर घर में सो रहे लोगों पर टूट पड़ा. हमले में एक मासूम बच्ची और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और लोग अपने बच्चों व पशुओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

लखनऊ लाठीचार्ज के विरोध में बिजनौर में ABVP कार्यकर्ताओं का मशाल जुलूस

बिजनौर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं ने लखनऊ पुलिस द्वारा छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने शक्ति चौक से मशाल जुलूस निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए. जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकला और पुलिस कार्यवाही की निंदा की गई. ABVP कार्यकर्ताओं ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि छात्रों पर अत्याचार बंद नहीं हुआ, तो आंदोलन और उग्र होगा. इस दौरान “छात्र एकता जिंदाबाद” जैसे नारे भी गूंजे.

मुरादाबाद में दो पक्षों में जमकर पथराव

मुरादाबाद के थाना पाकबाड़ा क्षेत्र के सब्जीपुर में रविवार को जमकर हंगामा और पथराव हुआ. जानकारी के अनुसार मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष किसी पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई. घटना का वीडियो आसपास के लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में कुछ लोग बीच-बचाव करते हुए भी नजर आए. अचानक हुए इस बवाल से क्षेत्र में दहशत फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

UP में 6 और 7 सितंबर को होगी PET परीक्षा

उत्तर प्रदेश में आज 6 और 7 सितंबर को आयोजित होने जा रही प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) को लेकर व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 48 जिलों के 1479 परीक्षा केंद्रों पर कुल 25.32 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा दो पालियों में होगी—पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से 5 बजे तक. हर पाली में लगभग 6.33 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. लखनऊ के 91 केंद्रों पर 1.27 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. PET स्कोर तीन वर्ष तक मान्य रहेगा और इसी आधार पर आगे की नियुक्तियों में आवेदन किया जा सकेगा. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी.

अखिलेश यादव के बयान पर ऊर्जा राज्य मंत्री का पलटवार

मेरठ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान पर ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो अपने पिता की इज्जत नहीं कर सके, वे देश की इज्जत क्या करेंगे. तोमर ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने यूपी की जनता और संसाधनों का इस्तेमाल निजी स्वार्थ के लिए किया. सपा शासन में “वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया” पनपा. मंत्री ने कहा कि जनता ने 2017, 2019 और 2022 के चुनावों में अखिलेश को आईना दिखाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा फर्जी वोटों के सहारे सरकार बनाना चाहती है और वोट चोरी की पोल खुलने पर बौखलाई हुई है.

प्रेम प्रसंग में हिंसा: युवती के पिता पर प्रेमी को पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप

बाराबंकी जिले में प्रेम प्रसंग के चलते सनसनीखेज मामला सामने आया है. 24 वर्षीय दीनानाथ, जो लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के तंबोलिया गांव का निवासी है, अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. आरोप है कि युवती के पिता ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घटना की जानकारी मिलते ही लोनी कटरा थाने की पुलिस और एएसपी रितेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. गंभीर रूप से झुलसे दीनानाथ को पहले त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ सिविल अस्पताल रेफर कर दिया.

You Missed

Scroll to Top