Uttar Pradesh

मुंबई में बम धमाके करने की धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार, खुद को ज्योतिष बताता है, पुलिस खंगाल रही कुंडली, आरोपी अश्विनी बिहार का निवासी बताया जा रहा है, पाकिस्तानी आतंकवादी से जुड़ाव की आशंका, 400 किलोग्राम आरडीएक्स की बरामदगी

मुंबई बम धमाका खतरा: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई कई आतंकी हमलों की गवाह रही है, ऐसे में किसी भी तरह की धमकी को पूरी गंभीरता से लिया जाता है और तत्काल कार्रवाई की जाती है. मुंबई में बम धमाका करने की धमकी देने वाले आरोपी अश्विनी को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है.

गणेश चतुर्थी पर मुंबई में बम धमाका करने की धमकी देने वाले आरोपी को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान अश्विनी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और पिछले पांच साल से नोएडा में रह रहा था. पुलिस और अन्य एजेंसियां अब आरोपी की कुंडली खंगालने में जुटी हैं.

अधिकारियों के अनुसार, नोएडा पुलिस की स्वाट टीम ने थाना सेक्टर-113 इलाके से आरोपी को दबोचा और उसे मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया. यह कार्रवाई नोएडा पुलिस के ज्वाइंट सीपी राजीव नारायण मिश्र और स्वाट टीम ने सीपी नोएडा के आदेश पर की. बताया जा रहा है कि आरोपी ने मुंबई पुलिस को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर दावा किया था कि लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकी मुंबई में आ चुके हैं और 400 किलो आरडीएक्स 34 गाड़ियों में लगाकर बड़ा धमाका करने की योजना बना रहे हैं, जिससे एक करोड़ लोगों की मौत हो सकती है. इस मैसेज ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी थी.

बिहार कनेक्शन जांच में सामने आया कि धमकी देने वाला शख्स कोई बड़ा आतंकी नहीं, बल्कि नोएडा में रह रहा अश्विनी है. पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने खुद को ज्योतिष बताया है. हालांकि, पुलिस अभी उसके दावों और पृष्ठभूमि की बारीकी से जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की धमकी भरे संदेश से आम जनता और सुरक्षा एजेंसियों में अनावश्यक दहशत फैल सकती है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और मुंबई पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

You Missed

Top StoriesSep 6, 2025

एल्डोराडो अग्रीटेक और चार्टर्ड स्पीड ने 1,855 करोड़ रुपये के आईपीओ के दस्तावेज़ दाखिल किए हैं।

मुंबई: स्रीकार सीड्स के लिए जानी जाने वाली सीड से कटाई तक समाधान प्रदाता एल्डोराडो अग्रीटेक ने सिक्योरिटीज़…

Police arrest Noida man for hoax terror threat message claiming 14 'terrorists' in Mumbai with 400 kg RDX

Scroll to Top