Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के लोग फिर से तैयार रहें, मॉनसून ने ब्रेक लिया है, तीन दिन तक तापमान बढ़ेगा, भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश में मॉनसूनी बादल अब छुट्टी पर जा रहे हैं। प्रदेश के दोनों संभाग में अब आसमान साफ और मौसम में तल्खी देखने को मिलेगी। भारतीय मौसम विभाग ने इसको लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। नए अपडेट के मुताबिक, यूपी में अब फिर से तापमान चढ़ेगा और लोगों को घरों में बंद AC और कूलर को शुरू करना होगा। आने वाले 3 दिनों तक मौसम की यह तल्खी यूपी वालों को झेलनी पड़ेगी।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक यूपी के सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है। लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, 6 सितंबर (शनिवार) को वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, प्रयागराज, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बांदा, कौशाम्बी, जौनपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, जालौन, और या, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, हरदोई में आसमान साफ रहेगा। इस दौरान सुबह से ही धूप की तल्खी देखने को मिलेगी। धूप की तल्खी के कारण तापमान में भी थोड़ा उछाल आएगा।

लखनऊ-कानपुर में भी सताएगी गर्मी शनिवार को राजधानी लखनऊ में भी गर्मी का सितम दिखाई देगा। यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ा उछाल आएगा। पूर्वानुमान है कि शनिवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। वहीं कानपुर में भी आज तापमान में उछाल देखा जाएगा। यहां भी लोग पूरे दिन उमस भरी गर्मी से परेशान रहेंगे।

शनिवार को अयोध्या, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, बदायूं, संभल, अमरोहा, हापुड़, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, नोएडा और गाजियाबाद में थोड़े बादल नजर आएंगे। यहां धूप छांव का दौर भी देखा जाएगा। इस बीच हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि इसका तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।

10 सितंबर से बढ़ेगी बादलों की आवाजाही बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में मॉनसून बादलों की रफ्तार थमी है। ऐसे में उम्मीद है अगले तीन दिनों तक यूपी में बहुत अच्छी बारिश नहीं होगी। आईएमडी ने भी फिलहाल कोई चेतावनी नहीं जारी की है। पूर्वानुमान है कि 10 सितंबर से यूपी में फिर बादलों की परेड बढ़ेगी।

You Missed

Eastern command gears up for major tri-service exercise ‘Poorvi Prachand Prahar’
Top StoriesNov 4, 2025

पूर्वी कमान ‘पूर्वी प्रचंड प्रहार’ नामक बड़े त्रि-सेवा अभ्यास के लिए तैयार हो रही है

नई दिल्ली: भारत ने एकीकृत त्रि-सेवा अभियान की ओर बढ़ते हुए, पूर्वी कमान पूर्वी प्राचीन प्रहार नामक एक…

Seven dead, 16 injured as passenger train collides with goods train in Chhattisgarh
Top StoriesNov 4, 2025

छत्तीसगढ़ में एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के टकराने से सात लोगों की मौत, १६ घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) क्षेत्र के तहत एक घटना में कम से…

Scroll to Top