Uttar Pradesh

सड़क के किनारे खड़ी रहती हैं औरतें, दिन-रात करती हैं मर्द की तलाश, अब खुला पीछे का राज

वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के सामने देह व्यापार का धंधा चल रहा था, जिसका खुलासा पुलिस ने अब कर दिया है. सिगरा थाने की पुलिस ने 7 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो देह व्यापार का काम कर रही थीं. ये महिलाएं रोड किनारे खड़ी रहती थीं और दिन-रात मर्दों की तलाश करती थीं.

यह धंधा सालों से चल रहा था, लेकिन पुलिस ने कई बार कार्रवाई की थी. हालांकि, ये महिलाएं तब भी अनैतिक तरीके से इस धंधे को चला रही थीं. अब पुलिस ने इन महिलाओं को पकड़ा है और उन्हें गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई महिला पुलिस के साथ सिगरा थाने की पुलिस ने की है.

इन महिलाओं का तरीका यह था कि वे धीरे से कस्टमर को बुलाती थीं और फिर उन्हें कैंट रेलवे स्टेशन के पीछे बने होटलों में अपने साथ ले जाती थीं. इसी तरह से हर रोज यहां पर इस देह व्यापार के धंधे को चलाया जा रहा था. जब आसपास के रहने वाले निवासियों और दुकानदारों ने इसका विरोध किया, तो इन महिलाओं ने उनके साथ जमकर मारपीट की. यह मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

लोगों ने इस मामले में पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है और उनकी खुशी का इजहार किया है. पकड़ी गई 7 महिलाओं की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि वे देह व्यापार के धंधे को रोकने के लिए कितनी गंभीरता से काम कर रही है.

You Missed

Meghalaya HC clears minister Ampareen Lyngdoh in 'white ink case'
Top StoriesSep 6, 2025

मेघालय हाईकोर्ट ने मंत्री अम्पारीन लिंगदोह को ‘सफेद स्याही मामले’ में बरी किया

अनुसूचित जाति और जनजाति मंत्री एल्योनी लिंगडोह के खिलाफ लगाए गए आरोपों के अनुसार, मूल अंकगति पत्रों में…

Meghalaya CM Conrad Sangma urges centre to name road in Delhi after his father
Top StoriesSep 6, 2025

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने केंद्र से दिल्ली में उनके पिता के नाम पर सड़क का नाम रखने का अनुरोध किया है।

गुवाहाटी: मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने केंद्र सरकार से अपने पिता पी.ए. संगमा के नाम पर…

Scroll to Top