Uttar Pradesh

सितंबर माह में शुरू करें इस फूल की खेती, दिसंबर होगी छप्पर फाड़ कमाई, एक्सपर्ट से जानें सबकुछ

सितंबर माह में शुरू करें इस फूल की खेती, दिसंबर होगी छप्पर फाड़ कमाई

कृषि केंद्र शिवगढ़ के प्रभारी अधिकारी कृषि शिवशंकर वर्मा ने बताया कि गेंदा के फूल का धार्मिक आयोजनों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपना एक अलग महत्व है. जिसकी वजह से यह बाजारों में अच्छे दामों में बिक जाता है. इसकी खेती करने वाले किसान इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

गेंदा की खेती के लिए सितंबर माह सबसे उपयुक्त समय माना जाता है. इस माह में किसान पौधे की रोपाई करने से आने वाले नवरात्र, दिवाली, छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों में इसकी बिक्री करके वह अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

गेंदा की उन्नत किस्म का चयन करना बहुत जरूरी है. जिनमें प्रमुख रूप से पूसा दीप, पूसा बहार, पूसा नारंगी, पूसा बसंती हैं. यह किस्म कम समय में तैयार होकर अच्छा मुनाफा देती है. इनका फूल भी उच्च गुणवत्ता वाला होता है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

गेंदा के फूल की रोपाई किसान पंक्तिवार तरीके से करें. इसकी रोपाई अलग-अलग सीजन में अलग-अलग प्रकार से की जाती है. जिसमें सितंबर माह में इसकी खेती करने वाले किसान पौधे से पौधे के बीच की दूरी 45 सेमी तक रखें. जिससे पौधा आसानी से ग्रोथ कर सके.

सितंबर से दिसंबर तक के अंतराल में त्योहारों एवं वैवाहिक कार्यक्रमों का सीजन शुरू होने वाला है. जिससे बाजारों में गेंदा के फूलों की मांग बढ़ जाती है. इसीलिए देश के किसान अन्य फसलों की खेती न करके फूलों की खेती की ओर ज्यादा रुख कर रहे हैं. जिनमें वे गुलाब के साथ गेंदा के फूलों की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.

इसलिए, जो किसान गेंदा के फूलों की खेती करना चाहते हैं, वे सितंबर माह से दिसंबर माह के मध्य अपने खेतों में गेंदा के फूल की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

You Missed

11-year-old girl repeatedly raped by married man gives birth in Bareilly; accused arrested
Top StoriesSep 7, 2025

बारेली में विवाहित पुरुष द्वारा एक बारह वर्षीय लड़की के साथ कई बार बलात्कार किए जाने के बाद, लड़की को जन्म देना पड़ा, आरोपी गिरफ्तार

बारेली: एक 11 साल की लड़की ने जिस शादीशुदा व्यक्ति द्वारा कई बार बलात्कार किया गया था, उसने…

Scroll to Top