Uttar Pradesh

गाजियाबाद फ्लड ग्राउंड रिपोर्ट: साहब रोटी और छत दोनों छिन गई… हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने के बाद गाजियाबाद के लोनी में भयंकर तबाही, यहां बिगड़ रहे हैं लगातार हालात

गाजियाबाद के लोनी में यमुना ने मचाई तबाही, यहां बाढ़ से हालात हुए बद से बदतर

गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, जिससे नदी किनारे बसे गांवों में पानी घुसने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश और हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी ने गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में बाढ़ का संकट खड़ा कर दिया है. सोमवार सुबह हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया करीब तीन लाख 21 हजार क्यूसेक पानी लोनी तक पहुंच गया, जिससे खादर क्षेत्र में हालात बिगड़ने लगे हैं. यमुना का जलस्तर गाजियाबाद में 212 मीटर के खतरे के निशान को पार कर गया है और नदी किनारे बसे गांवों में पानी घुसने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

बढ़ते पानी ने लोगों की ज़िंदगी को बनाया मुश्किल

लोनी के इलायचीपुर, हरमपुर, बदरपुर और पचायरा जैसे गांवों के खेत जलमग्न हो चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बढ़ते पानी ने उनकी ज़िंदगी को बेहद मुश्किल बना दिया है. कई घरों और आंगनों में पानी भर गया है. लोग अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. जिनके घर पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं वे पुश्तों पर शरण लेने को मजबूर हैं.

लगातार बिगड़ते जा रहे हैं हालात

लोग बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. घर छोड़कर बाहर डेरा डालना पड़ा है. बच्चे और बुजुर्ग खुले आसमान के नीचे रातें गुज़ार रहे हैं. मजदूरी करने वाले लोगों की रोज़ी-रोटी ठप हो गई है, मवेशी भी सड़क किनारे बंधे हैं. खाने-पीने की सबसे बड़ी समस्या है. प्रशासन ने टैंकर से पानी की व्यवस्था की है लेकिन ज़रूरतें इससे कहीं ज़्यादा हैं.

पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें तैनात

खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह डूब चुकी है. पशुओं के लिए चारे का संकट गहराता जा रहा है. ग्रामीणों का दर्द है कि बारिश और बैराज से छोड़े गए पानी ने उनकी मेहनत और रोज़गार को छीन लिया है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए नाव और गोताखोरों की भी व्यवस्था की गई है. तटबंधों की लगातार निगरानी की जा रही है और जहां मिट्टी कटान से गड्ढे बने हैं वहां मरम्मत का काम कराया जा रहा है.

सतर्क रहें और नदी के पास न जाएं

प्रशासन ने यमुना किनारे बसे गांवों में लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और नदी के पास न जाएं. बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची तैयार की जा रही है. 12 शरण स्थल बनाए गए हैं जहां भोजन और पानी की व्यवस्था की गई है. पुश्तों पर शरण लेने वालों के लिए भी पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं.

You Missed

BPR&D lists negative factors denting image of Police forces, asks for institutional reforms
Top StoriesSep 6, 2025

भारतीय पुलिस बलों की छवि खराब करने वाले नकारात्मक कारकों की सूची तैयार करेगा बीपीआर एंड डी, संस्थागत सुधारों की मांग करेगा

पुलिस सेवाओं में सुधार के लिए एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जानकारी को स्पष्ट और उपयोगी…

IRCTC to lead India’s participation at International Tourism Expo Vietnam 2025 with ASEAN-India Pavilion
Top StoriesSep 6, 2025

भारतीय रेलवे पर्यटन कॉर्पोरेशन (IRCTC) वियतनाम 2025 में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन प्रदर्शनी में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए ASEAN-भारत प्रदर्शनी की अगुवाई करेगा।

नई दिल्ली: भारत सरकार की एक स्वायत्त इकाई, भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) को वियतनाम में…

comscore_image
Uttar PradeshSep 6, 2025

भोजन से लेकर खेत तक… यह फूल कैसे बनता है हर समस्या का समाधान, जानिए फायदे जो आपको हैरान कर देंगे!

सनई के फूल स्वादिष्ट सब्जी और पौष्टिकता के लिए प्रसिद्ध हैं। इसके तने से रस्सी बनाई जाती है…

Scroll to Top