Uttar Pradesh

आगरा के मैदानी रिपोर्ट: आगरा वालों के लिए मुसीबत बना मेट्रो प्रोजेक्ट, जानिए क्यों लोगों के लिए बन गया है नया सिरदर्द

आगरा वालों के लिए मुसीबत बना मेट्रो प्रोजेक्ट, जानिए क्या है वजह

आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण एम. जी. रोड पर भारी जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है. सुबह और शाम को जाम के कारण लोगों को दफ्तर और दुकानों तक पहुंचने में दोगुना समय लग रहा है. आगरा के लोगों का कहना है कि अब वे घर से एक घंटा पहले निकलने पर मजबूर हो गए हैं, क्योंकि जाम की स्थिति अब हर रोज होने लगी है. कई चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहती है, लेकिन कभी-कभी स्थिति इतनी विकराल हो जाती है कि संभालना मुश्किल हो जाता है. लोगों का यह भी कहना है कि कई जगह जहां पुलिस तैनात नहीं है, वहां उलटे-सीधे वाहन घुस जाने के कारण भी जाम लग जाता है.

आगरा में मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर बनाया जा रहा है. पहले चरण में फतेहाबाद की तरफ मेट्रो शुरू हो चुकी है. आगरा का लाइफ लाइन कहे जाने वाला महात्मा गांधी मार्ग पर मेट्रो निर्माण कार्य चल रहा है. एम. जी. रोड पर मेट्रो के निर्माण के चलते सड़क पर काफी अतिक्रमण हो गया है. एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक के लिए सड़क के बीच में मेट्रो का काम किया जा रहा है. मेट्रो के काम के कारण दोनों तरफ की सड़क की चौड़ाई कम हो गई है, जिससे पूरे रोड पर अब जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सुबह और शाम को सबसे ज्यादा जाम लगता है.

मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक अभी लगभग 2-3 साल मेट्रो का कार्य चलेगा. मेट्रो अधिकारियों का यह भी कहना है कि जहां-जहां अत्यधिक भीड़ रहती है, वहां मेट्रो के कर्मचारी भी जाम को खुलवाने का प्रयास करते हैं. आगरा के कई निवासी अब एम. जी. रोड की जगह अन्य मार्ग को अपना विकल्प चुन रहे हैं. उनका कहना है कि भले ही रास्ता थोड़ा दूर हो, लेकिन उन्हें जाम से तो निजात मिलेगी. शादियों का सीजन अब शुरू होने जा रहा है, ऐसे में स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती है. एम. जी. रोड पर कई होटल और मैरिज होम भी हैं.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 5, 2025

खेरी समाचार: बाढ़ का कहर! लखीमपुर के इस गांव में 2 दिनों से घरों में नहीं जला चूल्हा, लोग छतों पर रहने को मजबूर हैं।

लखीमपुर खीरी में बनबसा बैराज से छोड़े गए लगभग 2 लाख क्यूसेक पानी ने जमकर तबाही मचा रखी…

Scroll to Top