उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए कई महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी दी जा रही है। सबसे पहले, गाजियाबाद जिले में एक हैरान कर देने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां विदेशी मुद्रा व्यापार में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर ली गई है। साइबर ठगों ने व्यापारी से तकनीकी जानकारी प्राप्त करने के बाद उनसे बड़ी रकम वसूल ली है।
इसके अलावा, नोएडा में बीती रात थाना इकोटेक-3 पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और फिर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान इमरान के रूप में हुई है, जो हकीकतपुर गंगवाली गांव, थाना नगीना, जिला बिजनौर का रहने वाला था। अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा मय 1 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस .315 बोर, 21 एल्युमिनियम के छोटे-बड़े फ्रेम व 1 रेहड़ा रिक्शा बरामद किया गया है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
मुरादाबाद में 10 पुलिस वाले निलंबित हुए हैं। इसमें थाना प्रभारी भी शामिल हैं। गौमांस मिट्टी में दबाने और तस्करों से सौदेबाजी का आरोप लगाया गया है। SSP सतपाल अंतिल से की गई थी पाकबाड़ा थाना की शिकायत। SSP ने कराई थी मामले की गोपनीय जांच। तीन CO और SOG टीम की जांच में हुआ खुलासा। जांच के बाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने किया सभी को निलंबित। पाकबाड़ा थानां प्रभारी मनोज कुमार सहित 10 पुलिस कर्मी निलंबित। सभी पुलिस कर्मियों को अपने दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अकर्मण्यता बरतने के गम्भीर आरोप में किया गया निलम्बित।
अमेठी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ब्रेजा कार सामने जा रहे ट्रक से टकरा गई। कार सवार ड्राइवर समेत तीनो लोगों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की। आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे कार सवार। बाज़ारशुक्ल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का मामला है।
लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। जालसाज ने खुद को एलडीए अधिकारी बताकर 18 लोगों से लाखों रुपये वसूल लिए। फर्जी आवंटन पत्र थमाकर लोगों को ठगा गया है। एलडीए की जांच में सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए। गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज पुलिस जांच में जुटी है।
बांदा जिले में मासूम से दरिंदगी के आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया गया है। तीन वर्षीय मासूम को बनाया था अपनी हवस का शिकार। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल।
अमरोहा जिले में छुट्टा पशुओं का आतंक जारी है। इसी कड़ी में बीती रात को सड़क पर चल रहे बुजुर्ग को सांड ने पटक दिया। सांड का हमला घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना हसनपुर कोतवाली इलाके की है।
लखनऊ में जालसाजी को लेकर वीसी ने अपील की है। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर एलडीए की महत्वपूर्ण अपील सामने आई है। वीसी ने अपील की है कि मकान आवंटन में किसी बाहरी व्यक्ति की बातों पर विश्वास न करें। उन्होंने बताया है कि भवनों का आवंटन केवल पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया से होता है। पीएमएवाई से जुड़े मामलों के लिए एलडीए में अलग सेल गठित करने का निर्देश दिया गया है।
राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्सिंग भर्ती की स्क्रीनिंग परीक्षा 7 सितंबर को होगी। स्क्रीनिंग में सफल अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा देंगे। संस्थान ने परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। नर्सिंग के 665 और अन्य 200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। करीब 50 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सुबह 9 से 11 बजे तक एक पाली में स्क्रीनिंग परीक्षा होगी।

