Uttar Pradesh

सिर्फ फल या फूल नहीं, ये अमलतास है बीमारियों का इलाज, थायराइड और मुंह के छाले भी होंगे दूर – उत्तर प्रदेश समाचार

आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का सहारा लेते हैं हमारे यहां के लोग कई बीमारियों में. आयुर्वेद के अनुसार हर मर्ज का इलाज संभव है, और ऐसी ही एक औषधि है अमलतास. यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है, क्योंकि इसके अंदर कई औषधीय गुण मौजूद हैं, जो शरीर के गंभीर रोगों को दूर करने में मदद करते हैं. वैसे प्रकृति ने हमें कई ऐसे पेड़-पौधे दिए हैं, जो औषधीय गुणों से भरपूर हैं. इन्हीं में से एक है अमलतास का पेड़. यह पेड़ अपने चिकित्सकीय गुणों के लिए जाना जाता है. अमलतास का पेड़ पूरी तरह से औषधीय है. इसका हर हिस्सा स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. इसके फल, फूल, पत्ते और तने में विभिन्न प्रकार के औषधीय तत्व पाए जाते हैं, जो हमें कई गंभीर बीमारियों से बचाव में सहायक हैं. साथ ही, यह विभिन्न संक्रमणों से शरीर की रक्षा करने में भी मददगार होता है. आयुर्वेद में भी अमलतास को विशेष महत्व दिया गया है और इसके सेवन से कई रोगों को दूर किया जा सकता है.

जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक, डॉक्टर अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन) ने बताया कि अमलतास एक ऐसा पेड़ है जिसके फल, फूल, पत्तियां और जड़ हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती हैं. इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और विटामिन सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमें कई गंभीर बीमारियों से बचाते हैं. बस इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी होता है. अगर आप थायराइड की समस्या से परेशान हैं तो अमलतास के पत्ते आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं. रोज सुबह खाली पेट और शाम को भोजन से पहले 2 से 4 पत्ते चबाकर खाने से कुछ ही दिनों में थायराइड की शिकायत में काफी आराम मिल सकता है. अगर किसी को अंदरूनी चोट लगी हो या जलन की समस्या हो रही हो, तो अमलतास के पत्तों का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है. इसके पत्तों का पेस्ट बनाकर गाय के दूध या शहद के साथ मिलाएं और दर्द वाली जगह पर लगाएं. इससे चोट और जलन दोनों में आराम मिलता है. कब्ज की समस्या में अमलतास की फलियों का गूदा और गुड़ मिलाकर काढ़ा बनाएं और इसका सेवन करें. यह पेट को साफ रखने में मदद करता है और कब्ज की परेशानी को भी दूर करता है. दाद, खुजली और स्किन पर होने वाली एलर्जी जैसी समस्याओं में अमलतास की फलियों का लेप फायदेमंद होता है. इसके लिए फलियों को अच्छी तरह पीसकर उसमें थोड़ा गुलाब जल या साधारण पानी मिलाएं और प्रभावित हिस्से पर लगाएं. कुछ ही दिनों में यह दाद, खाज और खुजली से राहत दिलाने में मदद करता है. गठिया, जोड़ों में दर्द, कमर में दर्द और सूजन जैसी समस्याओं में अमलतास का पौधा बेहद फायदेमंद है. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर इसकी 15-20 पत्तियों को नियमित रूप से घी में तलकर सेवन करने से गठिया और संबंधित दर्द से राहत मिल सकती है. मुंह के छालों में अमलतास की फली बेहद फायदेमंद है. इसे धनिये के साथ पीसकर थोड़ी कत्था मिलाकर चूसें, या केवल इसके गूदे को मुख में रखकर चूसने से छाले जल्दी ठीक हो जाते हैं.

You Missed

SC says illegal felling of trees led to 'unprecedented' floods, landslides; seeks response from Centre, affected states
Top StoriesSep 4, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, पेड़ों की अवैध कटाई के कारण ‘अत्यधिक’ बाढ़ और भूस्खलन हुए; केंद्र और प्रभावित राज्यों से जवाब मांगा

विशेषज्ञ समिति के गठन के लिए याचिका दायर की गई है सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की…

Renewable Energy Industry Veteran Jeff Tolnar Joins Hylenr’s Board of Directors
Top StoriesSep 4, 2025

सौर ऊर्जा उद्योग के विशेषज्ञ जेफ टोलनर हाइलेनर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हुए

हैदराबाद: हाइलेनर, एक प्रगति की ऊर्जा कंपनी जो वैश्विक बाजारों में निम्न ऊर्जा परमाणु प्रतिक्रियाओं (LENR) को व्यावसायिक…

MoEFCC seeks four weeks' time to review responses of Uttarakhand, Himachal on protection of Himalayas
Top StoriesSep 4, 2025

मंत्रालय ने उत्तराखंड और हिमाचल के हिमालय की सुरक्षा के प्रति प्रतिक्रियाओं की समीक्षा के लिए चार सप्ताह का समय मांगा है

भारत के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) ने राष्ट्रीय हरित अदालत (NGT) से उच्च हिमालय को…

Scroll to Top