मस्जिद पर तिरंगे से ऊंचा फहराया इस्लामी झंडा, मूरतगंज के इमाम पर दर्ज हुआ केस।

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक मस्जिद की मीनार पर तिरंगे से ऊंचा इस्लामी झंडा फहराने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इमाम के खिलाफ राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया है.

यह पूरा मामला मूरतगंज कस्बे में स्थित एक मस्जिद का है. 31 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से ऊंचा इस्लामी झंडा फहराया गया था. चायल सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि उस वक्त मूरतगंज चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक अजीत सिंह, क्षेत्र में नियमित गश्त पर थे. गश्त के दौरान उन्होंने मूरतगंज की एक मस्जिद की मीनार पर राष्ट्रीय ध्वज को इस्लामिक झंडे से नीचे लगा देखा. तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए झंडे को हटा दिया.

अधिकारियों के अनुसार, यह कृत्य राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा और सम्मान के विरुद्ध है. चौकी प्रभारी की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मस्जिद के इमाम इम्तियाज अहमद के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह मुकदमा राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम, 1971 की धारा 2 के तहत दर्ज किया गया है, जो राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान को दंडनीय अपराध मानता है.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और संबंधित दस्तावेज एवं गवाहों के बयान एकत्र किए जा रहे हैं. अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यदि किसी तरह की जानबूझ कर उकसाने वाली गतिविधि की पुष्टि होती है, तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.