तुझे जीना है मेरे बिना…, कार के साथ इंस्टाग्राम पर लगाई स्टोरी, फिर जन्मदिन पार्टी में किया ये कांड, मच गया हंगामा

नोएडा में बर्थडे पार्टी के दौरान युवक ने खुद को गोली मार ली, हालत चिंताजनक

नोएडा के सेक्टर-134 की एक सोसाइटी में बर्थडे पार्टी के दौरान एक शख्स ने खुद को गोली मार ली. घटना से पहले शख्स ने अपने इंस्टाग्राम पर लगाई स्टोरी में लिखा था, ‘तुझे जीना है मेरे बिना…’ इस घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

ये घटना नोएडा के सेक्टर-134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसाइटी की है. खबरों के मुताबिक, 25 वर्षीय शख्स की पहचान विक्रम ठाकुर के रूप में हुई है. विक्रम बुलंदशहर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने विक्रम ठाकुर नाम का शख्स नोएडा में अपने 8 से 9 दोस्तों के साथ जेपी कॉसमॉस सोसाइटी के एक फ्लैट किराए पर लेकर रह रहा था. विक्रम पहले कैब चलाता था, लेकिन पिछले डेढ़ महीने से बेरोजगार था।

शनिवार 31 अगस्त की रात सभी दोस्त मिलकर जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे. रात करीब 2 बजे, पार्टी के दौरान विक्रम अचानक अपने कमरे में गया और दरवाजा बंद कर लिया. फिर पिस्तौल से अपने सिर में गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनकर दोस्त उसके कमरे में पहुंचे तो विक्रम खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था. दोस्तों ने तुरंत उसे सेक्टर-128 स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

इस घटना की सूचना मिलते ही विक्रम के परिजनों में भी हड़कंप मच गया, वो आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने बताया कि विक्रम की हालत गंभीर बनी हुई है और वह आईसीयू में भर्ती है. पुलिस की शुरुआती पूछताछ में विक्रम के दोस्तों ने बताया, ‘विक्रम दूसरे धर्म की एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था और उसका अभी-अबी ब्रेकअप हुआ था, जिस वजह से वो परेशान चल रह था.’ पुलिस अब इस एंगल की भी जांच करेगी.

खबर के मुताबिक, पुलिस ने विक्रम का सोशल मीडिया भी चेक किया. तो घटना से पहले उसकी एक इंस्टाग्राम स्टोरी मिली. जिसमें उसने एक लग्जरी कार के साथ वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘तुझे जीना है मेरे बिना…’. इसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि विक्रम ने जिस पिस्तौल का इस्तेमाल किया, वह कहां से आई और क्या वह लाइसेंसी थी।

एडीसीपी शुक्ला ने बताया कि मौके से मिली पिस्टल को फॉरेंसिक और बैलस्टिक जांच के लिए भेजा जाएगा. इस मामले में परिजनों की तरफ से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. विक्रम की हालत में सुधार होने पर और जानकारियां सामने आएंगी.