Uttar Pradesh

कुशीनगर समाचार: स्कूली छात्राओं से करते थे छेड़खानी, योगी बाबा की पुलिस ने किया ऐसा हाल, अब व्हीलचेयर पर हाथ जोड़ मांग रहे रहम की भीख

कुशीनगर पुलिस ने सीएम योगी आदित्यनाथ की नसीहत को चुनौती देने वाले दो बदमाशों का हाफ एनकाउंटर किया है. स्कूली छात्राओं से छेड़खानी और अश्लील छींटाकशी करने वाले इन शोहदों पर पुलिस ने दोनों पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. कुशीनगर एसपी ऑफिस से व्हीलचेयर पर बैठकर निकलते और रोते हुए अपने गुनाहों की माफी मांगते ये बदमाश शायद सीएम योगी की चेतावनी को भूल गए थे. सीएम योगी ने कहा था कि अगर यूपी में बहन-बेटियों को छेड़ा तो यमराज सामने मिलेंगे. कुशीनगर में भी ऐसा ही हुआ. कुशीनगर पुलिस ने मुठभेड़ में ऐसे ही बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में असलम और जुल्फिकार के पैर में गोली लगी. दोनों के पास से कट्टा और कारतूस भी बरामद हुए.

दोनों रामकोला क्षेत्र में स्कूल-कॉलेज के बाहर छात्राओं से छेड़खानी करते और उन पर अश्लील कमेंट करते थे. अपने आपको हिंदू दिखाने के लिए दोनों हाथ में कलावा भी पहनते थे. दोनों हिंदू लड़कियों को टारगेट करते थे. दोनों बदमाश लव जेहाद में भी शामिल रहे हैं. बताया जाता है कि दोनों एक छात्रा को छेड़ते हुए स्कूल में भी चले गए थे. दोनों का गुनाह ऐसा था जो योगी सरकार को चुनौती थी. फिर कुशीनगर पुलिस ने उनके साथ ऐसा किया कि असलम और जुल्फिकार हाथ जोड़कर अपने गुनाहों की माफी मांगते रहे और रहम की भीख मांगते रहे.

एनकाउंटर में दोनों के पैर में लगी गोली कुशीनगर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ इनामी बदमाश रामकोला क्षेत्र में आने वाले हैं. इसके बाद जिले की रामकोला, कसया, खड्डा, कप्तानगंज थाने की पुलिस और स्वाट टीम सक्रिय हो गई. पुलिस टीम ने रामकोला थाने के कुसुमहा पुलिया के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी. पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो वाहन पर सवार व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दोनों को गोली मार दी और दोनों घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों बदमाशों के पास से 2 अवैध देशी तमंचा, 5 जिंदा और 2 फायरशुदा कारतूस, बिना नंबर की बाइक और 11 सौ रुपये बरामद हुए.

हाथ में बांधते थे कलावा मुठभेड़ में गिरफ्तार जुल्फीकार पुत्र इसहाक और असलम पुत्र मेधु रामकोला थाने के गांव मोरवन बड़का टोला के निवासी हैं. दोनों रामकोला क्षेत्र में स्कूल-कॉलेज के पास रास्ते से जाने वाली लड़कियों के साथ छेड़खानी और अश्लील टिप्पणी करते थे. दोनों हाथ में कलावा बांधकर हिंदू होने का स्वांग भी रचते थे. दोनों लव जेहाद के मामलों में भी शामिल रहे हैं और काफी दिनों से फरार चल रहे थे. पुलिस ने दोनों पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था.

एसपी की सख्त चेतावनी एसपी संतोष मिश्र ने बताया कि दोनों बदमाश पुलिस के रडार पर थे लेकिन फरार चल रहे थे, इसलिए दोनों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. देर रात हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि लड़कियों और महिलाओं को छेड़ने वाले किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे.

You Missed

Infant dies after fall from phototherapy bed; two doctors among five suspended at Guwahati hospital
Top StoriesSep 2, 2025

एक साल के शिशु की मौत फोटोथेरेपी बेड से गिरने के बाद; गुवाहाटी अस्पताल में पांच लोगों में से दो डॉक्टरों को सस्पेंड किया गया

गुवाहाटी: असम सरकार ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) के पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है,…

CM Mann urges Centre to enhance compensation for affected farmers, kin of deceased
Top StoriesSep 2, 2025

पंजाब के मुख्यमंत्री मन्न ने केंद्र सरकार से प्रभावित किसानों और दिवंगत किसानों के परिवारों के लिए मुआवजे की राशि बढ़ाने का आग्रह किया है।

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान्न ने मंगलवार को राज्य में विनाशकारी बाढ़ के प्रभावितों के लिए राहत…

Scroll to Top