स्वामी प्रसाद मौर्या के सपा ज्वाइनिंग कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइंस के उल्लंघन को लेकर हुई एफआईआर के बाद गौतमपल्ली थाने के एसएचओ दिनेश सिंह बिष्ट को सस्पेंड कर दिया गया है. सपा मुख्यालय में बगैर इजाज़त भीड़ जुटने, कोरोना नियमों के पालन न होने पर चुनाव आयोग ने हजरतगंज के एसीपी और एसडीएम से भी स्पष्टीकरण मांगा है.
पूर्व कैबिनेट मंत्रीस्वामी प्रसाद मौर्य ,मंत्री धर्म सिंह सैनी, भाजपा विधायक भगवती सागर, विनय शाक्य, रोशन लाल वर्मा, डॉक्टर मुकेश वर्मा, बृजेश प्रजापति, अपना दल विधायक अमर सिंह चौधरी समेत कई पूर्व विधायकों के सपा ज्वाईन करने के कार्यक्रम पर एफआईआर दर्ज हो गई है. इस कार्यक्रम में मंच पर अखिलेश यादव भी मौजूद थे. स्वामी प्रसाद मौर्या, अखिलेश यादव ने मंच से भाषण भी दिया था. ऐसे में सपा मुख्यालय जिस थाने गौतमपल्ली में आता है वहां के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है.
Source link
Remembering former PM Charan Singh, a staunch champion of farmers’ welfare
Of many books he authored, India’s Poverty and Its Solution, an extraordinary work to date, argued that ‘agricultural…

