Sports

U19 World Cup U19 Team team India,Angkrish Raghuvanshi, Rajyavardhan Hangargekar, yash dhull|U19 World Cup: ये 5 खिलाड़ी भारत को बनाएंगे वर्ल्ड चैंपियन, दिखता है रोहित-कोहली जैसा दम



नई दिल्ली: भारतीय अंडर 19 टीम वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है. वेस्टइंडीज की मेजबानी में अंडर 19 वर्ल्डकप खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान यश धुल को सौंपी गई है. भारत इससे पहले 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में Under 19 वर्ल्डकप जीता था. पिछली बार भारत 2022 में बांग्लादेश के हाथों फाइनल में खिताब से चूक गया था.
इन 5 खिलाड़ियों से भारत को सबसे ज्यादा उम्मीद
भारत को यदि Under 19 वर्ल्ड कप अपने नाम करना है तो उसे इस खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की कामना करनी होगी. यश धुल, शेख राशिद, राज बावा, राज्यवर्धन हंगरेगर, हरनूर सिंह. ये सभी खिलाड़ी भविष्य के सितारे माने जा रहे हैं. ओपनर बल्लेबाज हरनूर सिंह ने भारत की एशिया कप की जीत में यादगार प्रदर्शन किया था. ओपनर हरनूर सिंह 4 मैचों में 131 रन ठोके और वो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. हरनूर का औसत तो 32.75 रहा और उन्होंने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी.
यश धुल और शेख राशिद से सबसे ज्यादा उम्मीद
भारत की अंडर 19 टीम के कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेख राशिद को बनाया गया है. 17 साल के शेख राशिद ने हाल ही में बीते U19 एशिया कप में सबसे ज्यादा 133 रन बनाए. राशिद का औसत 66.50 रहा और वो चार में से दो पारियों में नाबाद रहे. शेख राशिद ने इस टूर्नामेंट में महज 6 चौके और एक छक्का लगाया लेकिन मुश्किल विकेट पर उन्होंने बल्ले से सबसे ज्यादा योगदान दिया.
राज बावा की बुमराह से तुलना
जसप्रीत बुमराह मौजूदा टीम के सबसे अहम गेंदबाज हैं. राज अंगद बावा की तुलना बुमराह से की जा रही है. एशिया कप में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज राज अंगद बावा ने भारत के लिए 4 मैचों में सबसे ज्यादा 8 विकेट चटकाए. बावा ने एक मैच में चार विकेट लेने का कारनामा भी किया. इनके अलावा अंगकृष रघुवंशी और राज्यवर्धन हंगरगेकर ने हाल ही में हुए एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था. अंगकृष की तुलना बल्लेबाज रोहित शर्मा से की जाती है. उन्होंने फाइनल मैच में नाबाद हॉफ सेंचुरी ठोककर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
 



Source link

You Missed

Mission Shakti-5.0 launched as CM Yogi says women’s dignity priority for UP government
Top StoriesSep 21, 2025

मिशन शक्ति-५.० का शुभारंभ, सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के लिए महिलाओं की गरिमा प्राथमिकता है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं की भर्ती शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी…

15 साल का दरिंदा: मां से रंजिश में 4 साल के मासूम को खाई में धकेला, पत्थर से..
Uttar PradeshSep 21, 2025

टीचिंग एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) अनिवार्यता के विरोध में शिक्षक संगठनों का प्रदर्शन तेज हो रहा है।

अमेठी में सरकारी शिक्षक टीईटी अनिवार्यता के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं अमेठी में सरकारी शिक्षकों ने…

Scroll to Top