Uttar Pradesh

विद्यालय बंद : आज कहां-कहां बंद हैं स्कूल, आपके विद्यालय में छुट्टी तो नहीं? देखें पूरी लिस्ट – उत्तर प्रदेश समाचार

बाढ़ और भारी बारिश के चलते देश के कई राज्यों में स्कूल बंद हैं. बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने कई जिलों में स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है.

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. पीलीभीत और बरेली जिले में कई इलाके पानी में डूब गए हैं. इसके मद्देनजर 1 और 2 सितंबर को कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूलों में छुट्‌टी कर दी गई है. बरेली में स्कूल 1 सितंबर को बंद रखे जाएंगे. रायबरेली जिले में भी आज पहली से 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.

उत्तराखंड में मौसम के खराब मिजाज के मद्देनजर नैनीताल, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में आज कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है.

जम्मू में भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर जम्मू डिवीजन में सभी स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. यहां मध्य अगस्त से ही बादल फटने और फ्लैश फ्लड की घटनाएं सामने आ रही हैं.

हिमाचल प्रदेश में भी आज स्कूल बंद हैं. शिमला, सोलन, सिरमौर और कुल्लू के बंजार, कुल्लू और मनाली सब डिवीजन में सभी शिक्षण संस्थानों में सोमवार को छुट्‌टी घोषित की गई है.

पंजाब में भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. हालत देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को तीन सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है. पहले यह छुट्‌टी 27 अगस्त से 30 अगस्त तक घोषित की गई थी.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 25, 2026

गाजियाबाद में बनेंगे वॉर बंकर, सिविल डिफेंस ने DM से मांगी सभी बेसमेंट की जानकारी, जानिए क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ प्लान

Last Updated:January 25, 2026, 11:15 ISTGhaziabad News: गाजियाबाद में युद्ध और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए सिविल…

Scroll to Top