Sports

Janneke Schopma woman indian hockey team indian coach |महिला हॉकी कोच का बड़ा बयान, कहा-ओलंपिक में पदर्शन तुक्का नहीं था



नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच जानेके शॉपमैन ने कहा कि तोक्यो ओलंपिक में प्रदर्शन कोई ‘तुक्का’ नहीं था और उनकी टीम यह साबित करना चाहती है. शॉपमैन ने कहा कि तोक्यो में शानदार प्रदर्शन के बाद अब उनका लक्ष्य एशिया कप खिताब जीतना है, ताकि एफआईएच महिला वर्ल्ड कप के सीधे क्वालीफाई किया जा सके विश्व कप एक से 17 जुलाई तक स्पेन और नीदरलैंड में खेला जाएगा. 
कोच ने दिया बड़ा बयान 
भारतीय महिला हॉकी टीम तोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चौथे स्थान पर रही थी.  भारतीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच जानेके शॉपमैन ने एशिया कप से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘तोक्यो में हमारा प्रदर्शन अपेक्षा से बेहतर रहा, लेकिन हमें दुनिया में शीर्ष छह में आने के लिये अभी और मेहनत करनी है. हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि ये लड़कियां साबित करना चाहती हैं कि तोक्यो में प्रदर्शन कोई तुक्का नहीं था.’
एशिया कप से भारत ने खेला सिर्फ 1 मैच 
ओलंपिक के बाद से भारत ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में सिर्फ एक मैच खेला और एक खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे टूर्नामेंट से नाम वापिस लेना पड़ा . कोच ने कहा, ‘ओलंपिक के बाद से हमने एक ही मैच खेला है. एशिया कप काफी अहम है, क्योंकि यह विश्व कप का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है. हम आक्रमण और रक्षण में संतुलन बनाकर खेलेंगे. हमने टोक्यो से सबक सीखा है कि जो हमारे नियंत्रण में है, उसी पर फोकस करना है.’
एशिया कप 21 से 28 जनवरी तक मस्कट में खेला जाएगा.   



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

नवरात्रि उपाय: आर्थिक संकट से पानी है मुक्ति? तो नवरात्रि में करें ये उपाय, दरिद्रता हो जाएगी खत्म, बन जाएंगे मालामाल!

नवरात्रि उपाय: मिर्जापुर के आचार्य पं. अनुपम महाराज ने बताया नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और श्री सूक्त पाठ…

Scroll to Top