Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश मौसम आज: यूपी में मूसलधार बारिश का अलर्ट, 60 जिलों में बरसेंगे बादल, जानें आईएमडी का लेटेस्ट अपडेट

उत्तर प्रदेश में बदरा भयंकर बरसने के लिए तैयार है. पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक 1 सितंबर को हर तरफ काले-काले बादल नजर आएंगे. अलग-अलग जिलों में भारी से मध्यम बारिश होगी. आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरेगी. भारतीय मौसम विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के कारण आज तापमान में भी खासी कमी आने के आसार दिख रहे हैं।

लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को 60 जिलों में बारिश होगी. इनमें 15 जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. पूर्वानुमान है कि आज सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. यहां बिजली गिरने की भी संभावना है।

यहां मध्यम बारिश का अनुमान वहीं चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी में भी मध्यम से हल्की बारिश का अनुमान है।

लखनऊ-कानपुर में भी बरसेंगे बादल सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. अनुमान है आज लखनऊ में 15 से 65 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है. वहीं कानपुर में भी आज बादलों की आवाजाही के बीच अच्छी बारिश की संभावना है. यहां गरज-चमक के साथ बिजली गिरने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है।

नोएडा-गाजियाबाद में ऐसा होगा मौसम दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी आज अच्छी बारिश के संकेत है. पूर्वानुमान है कि यहां बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है. ऐसे में यदि आप भी नोएडा और गाजियाबाद में रह रहे हैं तो आप घर से निकलने से पहले छाता और रेनकोट जरूर साथ रखें.

48 घण्टे अच्छी बारिश की संभावना बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 48 घण्टे तक यूपी के अलग-अलग जिलों में बारिश के लिए अनुकूल परिस्तिथियां बनी है. वहीं 2 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में भी एक निम्न दबाव का क्षेत्र एक्टिव हो रहा है.

You Missed

Rahul Gandhi on Bihar election
Top StoriesNov 14, 2025

Rahul Gandhi on Bihar election

Reacting to the results of the Bihar assembly elections, Congress leader Rahul Gandhi, in a post on X,…

Rahul Gandhi on Bihar polls
Top StoriesNov 14, 2025

Rahul Gandhi on Bihar polls

Reacting to the results of the Bihar assembly elections, Congress leader Rahul Gandhi, in a post on X,…

Scroll to Top