Uttar Pradesh

सुल्तानपुर के मोहन मिट्टी से बना रहे सोना, हर महीने कर रहे शानदार कमाई, जानें कैसे

सुल्तानपुर के मोहनलाल प्रजापति मिट्टी से बना रहे सोना, हर महीने कर रहे शानदार कमाई

सुल्तानपुर के रहने वाले मोहनलाल प्रजापति ने अपने जुनून और हौसले के साथ एक अद्भुत उदाहरण पेश किया है। वे मिट्टी से सोना बना रहे हैं और अपने इस व्यवसाय से हर महीने अच्छी कमाई कर रहे हैं। मोहनलाल प्रजापति अयोध्या में लगने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में मिट्टी का दिया बनाकर सप्लाई करते हैं और इसके साथ ही मिट्टी के खिलौने और मिट्टी के बर्तन बनाकर भी अच्छी कमाई कर रहे हैं।

मोहनलाल प्रजापति ने बताया कि मिट्टी के बर्तन, दियाली, कोसा आदि बनाने का उनका यह कार्य उनको अपने पारिवारिक विरासत के रूप में मिला है। इस पारिवारिक परंपरा का पालन करते हुए मोहनलाल ने इसे व्यावसायिक रूप दिया है। आज इसी व्यवसाय से अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में लगे हुए हैं। मोहनलाल पिछले 25 सालों से मिट्टी का काम कर रहे हैं।

मोहनलाल प्रजापति का कहना है कि वे 12 महीने काम करते हैं और मिट्टी के बर्तनों और दियाली का उत्पादन करते हैं। वे अपने इस व्यवसाय को साल भर करते हैं ताकि उनको त्योहार पर मांग की गई दियाली आदि की आपूर्ति करने में कोई समस्या न हो।

मोहनलाल प्रजापति ने बताया कि उनके इस व्यवसाय में सबसे बड़ी चुनौती मिट्टी का ना मिलना है। उनके पास जमीन का अभाव है, सरकार द्वारा मिट्टी के लिए पट्टा तो जरूर दिया गया लेकिन वास्तविक रूप से उनको मिट्टी मिलने में असुविधा होती है।

मोहनलाल प्रजापति ने बताया कि उनके इस मिट्टी के बर्तन व्यापार में प्रतिमाह हजारों रुपए की कमाई होती है। जिससे वे अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। हालांकि वे कुम्हारों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजना के लाभार्थी हैं। वहीं अगर दियाली के दाम की बात की जाय तो 200 रुपए प्रति सैकड़ा के हिसाब से मिलती है।

मोहनलाल प्रजापति को सुल्तानपुर में दुकान लगाने में भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन उनका जुनून और हौसला उन्हें कभी हार नहीं मानने देता। वे अपने इस व्यवसाय से अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में लगे हुए हैं और अपने जुनून को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं।

You Missed

सलमान फायरिंग से सिद्दीकी हत्याकांड तक: लारेंस से खतरनाक है छोटा भाई अनमोल
Uttar PradeshNov 19, 2025

तुलसी और गोबर से बनी खास धूपबत्ती, कन्नौज की छात्रा की रचनात्मक पहल, जानिए खासियत

Last Updated:November 18, 2025, 23:15 ISTकन्नौज के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने नेचुरल धूपबत्ती बनाने…

Harassed, Woman Dies by Suicide
Top StoriesNov 19, 2025

Harassed, Woman Dies by Suicide

Hyderabad:A 27-year-old woman from Karimnagar at TNGOs Colony died by suicide after alleged harassment from her spouse and…

Scroll to Top