Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश मौसम आज: यूपी में जमकर बरसेंगे मेघ, नोएडा से झांसी तक काले बादल जानें आईएमडी का लेटेस्ट अपडेट

उत्तर प्रदेश में फिर से काले बादलों ने डेरा डाला हुआ है. आसमान में बादलों की आवाजाही के कारण मौसम सुहावना हो गया है. अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मॉनसूनी बादल दिखाई दिए हैं, जिनमें ताज नगरी आगरा से लेकर झांसी तक शामिल है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन चढ़ने के साथ प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बादलों की आवाजाही और बढ़ेगी.

मौसम विभाग के अनुसार, 31 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही दिखाई देगी. कई जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वानुमान है कि सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.

लखनऊ-नोएडा में भी दिखेंगे बादल रविवार को राजधानी लखनऊ में भी बारिश वाले बादल छाए रहेंगे. अनुमान है कि आज बारिश लखनऊ वालों को तरबतर कर सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 26 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है. वहीं नोएडा में भी आज मौसम सुहावना होगा. आसमान में काले बादल दिखेंगे लेकिन भारी बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है.

वाराणसी-अयोध्या में ऐसा रहेगा मौसम धर्म नगरी काशी में आज मौसम सामान्य रहने वाला है. यहां हल्की बारिश की भी संभावना है. वहीं रामनगरी अयोध्या में भी आज बादलों की परेड दिखाई देगी. इस दौरान वहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा.

दो दिन बरसेंगे बदरा, गिरेगा तापमान बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिनों तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद दिख रही है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आएगी.

You Missed

IIT-BHU, Birla Hostel students clash on campus over barriers
Top StoriesSep 1, 2025

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान – भूवनेश्वर, बिरला होस्टल के विद्यार्थी कैम्पस में बैरियरों को लेकर आमने-सामने हुए

लखनऊ: बीएचयू कैम्पस में फिर से होस्टल के बीच हिंसक झड़पें हुईं जब शनिवार रात को करीब 11…

Mamata slams Centre "for using Army" to dismantle TMC's stage, calls it unethical, undemocratic
Top StoriesSep 1, 2025

ममता ने केंद्र पर आर्मी का उपयोग करके टीएमसी के मंच को तोड़ने के लिए हमला किया, इसे अस्वीकार्य और अवैधानिक कहा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्र सरकार की आलोचना की है, जिन्होंने उन्होंने अपनी…

Scroll to Top