Uttar Pradesh

बरसाना में राधा रानी जन्मोत्सव के अवसर पर राधा रानी की धूम, पूरे शहर में पुलिस का पहरा, मथुरा आने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें

बरसाना में श्री राधाष्टमी पर्व 2025 की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस बार बरसाना को छह जोनों और 16 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। श्रद्धालुओं को सुदामा चौक की पुरानी सीढ़ियों से राधारानी मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा, जबकि जयपुर मंदिर मार्ग से उन्हें नीचे उतारा जाएगा।

श्री राधाष्टमी पर्व 30 से 31 अगस्त 2025 तक मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम बरसाना स्थित श्री लाडली जी मंदिर में होगा, जहां लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे। 30 अगस्त की सुबह से ही श्रद्धालुओं को कस्बे के सुदामा चौक की पुरानी सीढ़ियों से प्रवेश कराया जाएगा, जबकि जयपुर मंदिर मार्ग से निकास होगा। मेला क्षेत्र में 50 पार्किंग स्थल तैयार किए गए हैं और 88 बैरियर लगाए जाएंगे।

डीएम ने बताया कि हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए 160 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा, रोप-वे श्रद्धालुओं के लिए चालू रहेगा। सभी श्रद्धालु बड़ी परिक्रमा करेंगे, और दर्शन तथा परिक्रमा करने वालों का प्रवेश नए बस स्टैंड से होते हुए राधारानी मंदिर गेट से होगा। अभिषेक के दर्शन करीब एक घंटे तक उपलब्ध होंगे, जबकि मंदिर कुल 16 घंटे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा।

आगे कहा गया कि परिक्रमा और दर्शन करने वाले सभी श्रद्धालुओं को नए बस स्टैंड से होते हुए राधारानी मंदिर गेट और पीली कोठी तिराहे से प्रवेश कराया जाएगा। छोटी परिक्रमा बंद रहेगी, और सभी श्रद्धालु बड़ी परिक्रमा ही लगाएंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि इस बार चप्पे-चप्पे पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं के प्रति विनम्र व्यवहार रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

इस बार मंदिर का दो दिवसीय लाइव स्ट्रीमिंग प्रसारण मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाएगा। पार्किंग से सफाई तक फोकस बैठक के बाद डीएम ने पार्किंग व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी गोवर्धन को मौके पर जाकर सभी पार्किंगों का निरीक्षण करने को कहा। प्रत्येक मार्ग पर पर्याप्त पार्किंग सुनिश्चित करने, समय पर अनुबंध निष्पादित करने, समतलीकरण, साइन बोर्ड, रेट लिस्ट, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, सफाई, जन सुविधाएं, मोबाइल टॉयलेट, पीए सिस्टम, सामान घर, जूता घर और जनरेटर जैसी सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

270 बसें होंगी संचालित सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज ने जानकारी दी कि आयोजन के दौरान मयूरा-बरसाना वाया गोवर्धन, वृंदावन-बरसाना, मथुरा-बरसाना वाया छाता और मथुरा-बरसाना वाया कोसी रूट पर कुल 270 बसें संचालित की जाएंगी। डीएम ने शहर की सड़कों, नालों, नालियों, झाड़ियों और सीवर लाइनों की सफाई, मंदिर की सीढ़ियों पर पंखों की व्यवस्था तथा फॉगिंग कार्य कराने के निर्देश दिए।

इस तरह बरसाना में श्री राधाष्टमी पर्व 2025 की तैयारियां पूरी हो गई हैं। श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे।

You Missed

किसान परवल के इन उन्नत प्रजातियों की करें खेती, कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा
Uttar PradeshAug 31, 2025

सुल्तानपुर के मोहन मिट्टी से बना रहे सोना, हर महीने कर रहे शानदार कमाई, जानें कैसे

सुल्तानपुर के मोहनलाल प्रजापति मिट्टी से बना रहे सोना, हर महीने कर रहे शानदार कमाई सुल्तानपुर के रहने…

Jarange threatens to give up water from September 1; BJP ministers raise EWS angle
Top StoriesAug 31, 2025

जारांगे ने 1 सितंबर से पानी देने से इनकार करने की धमकी दी; बीजेपी मंत्रियों ने EWS को लेकर मुद्दा उठाया

मुंबई में मारवाड़ी आंदोलन के नेता जारंगे की मांग को सीमित कर देने पर सरकार इसे देख सकती…

Scroll to Top