Uttar Pradesh

पहले कान काटा, आंख फोड़ी, फिर… कुशीनगर में आरएसएस नेता के बेटे की निर्मम हत्या, मचा हड़कंप, जानिए वजह

कुशीनगर में आरएसएस नेता के बेटे की निर्मम हत्या, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाने के सेमरा गांव में शुक्रवार को एक निर्मम हत्या की घटना घटी है. आरएसएस के पूर्व पदाधिकारी के पुत्र उत्कर्ष सिंह की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि उत्कर्ष सिंह को गांव के बाहर घात लगाकर बैठे दबंगों ने सारेशाम धारदार हथियार से हमला बोला था. अचानक हमला होने के बाद घायल उत्कर्ष सिंह नामक व्यक्ति गांव में भागा, जहां दबंगों ने पकड़ लिया और फिर एक गढ्ढे में दबाकर धारदार हथियार से उसका कान काटा, आंख फोड़ा और आधा जांघ भी काट दिया. शोर सुनकर परिजनों के पहुंचने पर भी दबंग उसे मारते रहे. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे तब जाकर दबंग उसे छोड़कर भाग खड़े हुए. इसके बाद उत्कर्ष सिंह को लेकर लोग जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।

हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. रात में ही एसपी संतोष कुमार मिश्र ने घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है. इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कुबेरस्थान थाने के सेमरा हरदो गांव के रहने वाले इंद्रजीत सिंह और सच्चिदानन्द यादव उर्फ लालाधर यादव का परिवार आमने सामने रहता है. छोटी छोटी बातों को लेकर अक्सर दोनों परिवार में विवाद होता रहता था. बीते दिन भी दोनों परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें इंद्रजीत के पुत्र उत्कर्ष सिंह से सच्चिदानंद उर्फ लालधर यादव, श्रीनिवास यादव, चन्द्रदीप यादव और ज्ञान यादव से जमकर कहासुनी हुई थी. इसके बाद गांव के कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था. इसके बाद उत्कर्ष सिंह गांव के नजदीक कठकुइयां बाजार चले गए. वहां से लौटते समय गांव के बाहर अचानक उनपर पर सच्चिदानंद उर्फ लालधर यादव, श्रीनिवास यादव और चंद्रदीप यादव ने हमला बोल दिया था।

मृतक के परिजनों की मानें तो इन लोगों ने फरसा और चाकू से हमला कर दिया था. जिसके बाद उत्कर्ष भागकर गांव में पहुंच गया, लेकिन चारों लोगों ने पकड़ लिया और गांव के बीच में एक गढ्ढे में गिराकर धारदार हथियार से मारने लगे दबंगों ने उत्कर्ष सिंह का कान काट लिया और एक आंख भी फोड़ने के साथ शरीर के कई जगह पर धारदार हथियार से प्रहार किया था. पहले तो गांव के अन्य लोग समझ ही नहीं पाए, लेकिन जब लोगों को पता चला तो लोगों ने दौड़ा लिया. इसके बाद परिजन और अन्य ग्रामीण उत्कर्ष सिंह को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

एसपी संतोष कुमार मिश्र ने देर रात घटना स्थल का दौरा करके घटना की जानकारी ली. भाजपा के सदर विधायक मनीष जायसवाल और आरएसएस संगठन से जुड़े लोग भी मर्चरी हाउस पहुंच गए. एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि दो पक्षों में विवाद हुआ है, जिसमें उत्कर्ष सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना में शामिल कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी.

You Missed

Scroll to Top