Uttar Pradesh

पिलीबित न्यूज: ब्रिटिशकालीन पुलों की छह महीने बाद ली गई सुध, निर्माण पर खर्च होंगे 50 करोड़

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में ब्रिटिशकालीन पुलों की सुधार की गई है. उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने हरदोई ब्रांच नहर के डगा और कलीनगर पुलों के निर्माण के लिए 25-25 करोड़ के दो प्रस्ताव शासन को भेजे हैं. इन प्रस्तावों में पुलों के अलावा एप्रोच रोड भी शामिल है. मुख्यमंत्री की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद पुलों की विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाएगी.

हरदोई ब्रांच नहर के पुलों को ब्रिटिश शासन काल में बनाया गया था. ये पुल लगभग 100 साल से ऊपर की मियाद पूरी कर चुके है. ऐसे में इन पुलों में लगातार दरारें आ रही है. सबसे पहले पीलीभीत बस्ती हाईवे पर ग्राम उदयकरणपुर के समीप हरदोई नहर का पुल धंस गया था. इसके बाद डगा और कली नगर दोनों पुलों में दरारें आ गई है. जर्जर हो चुके ब्रिटिशकालीन पुलों की सुध जिसके चलते इन पुलों पर भी आवागमन बंद कर दिया गया था. अब एकमात्र चितरपुर पुल से आवागमन किया जा रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उत्तराखंड जाने वाले और पीलीभीत से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. नवंबर में टाइगर रिजर्व का पयटन सत्र भी शुरू होने जा रहा है. ऐसे में देश और विदेश से आने वाले सैलानियों को भी काफी दिक्कत होगी.

उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने पुलों के लिए अनुमानित 25 करोड़ की योजना तैयार कर पुल निर्माण के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं. दोनों पुलों के अनुमानित 25-25 करोड़ के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं. जिसमें पुल निर्माण के अलावा एप्रोच रोड को भी शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री से अनुमोदन मिलने के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाएगी.

Scroll to Top