Uttar Pradesh

अयोध्या में बनेगा आस्था पथ, रामभक्तों को मिलेगा सीधा और दिव्य मार्ग

अयोध्या में आस्था पथ का निर्माण किया जा रहा है, जो भक्ति पथ को राम जन्मभूमि पथ से जोड़ेगा. यह पथ लगभग 225 किलोमीटर लंबा होगा और लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा. इस पथ पर श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी और रामायण कालीन दृश्य बनाए जाएंगे.

यह पथ भक्ति पथ से राम गुलेला होते हुए सीधे श्री राम जन्मभूमि पथ तक जाएगा, जो न केवल भौगोलिक रूप से बल्कि आध्यात्मिक दृष्टि से भी अयोध्या के हृदय को जोड़ेगा. यह पथ श्रद्धा, संस्कृति और सनातन परंपरा का पद चिन्ह भी बनाएगा. रामायण काल के अनुसार श्री राम का जीवन त्याग मर्यादा और लोक कल्याण का प्रतीक रहा है, और इस पथ पर प्रभु श्री राम कभी माता कौशल्या के साथ चले होंगे.

अयोध्या के जनप्रतिनिधि ने बताया कि जनपद अयोध्या में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए तमाम विकास कार्य योजनाओं को धरातल पर उतर जा रहा है. इसी कड़ी में अयोध्या में एक और पथ बनाया जा रहा है जो भक्ति पथ को राम जन्मभूमि पथ से जोड़ेगा. यह पथ रामायण कालीन गौरव और आधुनिक भारत के निर्माण का एक सेतु भी होगा, जो केवल अयोध्या ही नहीं बल्कि समस्त भारत वर्ष से आने वाले श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र भी माना जा रहा है.

Scroll to Top