Uttar Pradesh

अयोध्या मौसम: बारिश से मिलेगी राहत, ठंडक का होगा एहसास

अयोध्या में मौसम ने बदला मिजाज, बारिश से मिलेगी राहत, ठंडक का होगा एहसास

अयोध्या में भोर से ही तेज हवाओं, बादलों की गड़गड़ाहट और रुक-रुक कर बारिश ने शहर का मौसम सुहावना बना दिया है. भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. जनजीवन पर भी हल्का असर देखने को मिल रहा है. प्रभु राम की नगरी अयोध्या में पिछले दो दिनों से गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है. जहां एक तरफ दिल्ली और मुंबई में भारी बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं, वहीं अयोध्या में भी सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. आगामी 25 तारीख तक रामनगरी में मौसम सुहाना रहेगा, ऐसा मौसम विभाग का कहना है.

अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस है, जबकि न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस है. हवा की गति 7.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार है. आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने की भी संभावना है, जिसमें बूंदाबादी भी हो सकती है. लेकिन आगामी तीन दिनों तक धर्म नगरी अयोध्या में गर्मी से लोगों को निजात मिलती रहेगी.

Scroll to Top