Uttar Pradesh

भारतीय रेलवे वॉर रूम बनाकर क्या दे रहा संकेत? कहीं युद्ध की तैयारी तो नहीं! जानें असल वजह

भारतीय रेलवे ने प्रयागराज में आधुनिक वार रूम शुरू किया, जो आपदा प्रबंधन और रीयल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए 24×7 सक्रिय रहेगा. इस वार रूम का उद्घाटन हो चुका है. यह वार रूम उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय, प्रयागराज में बनाया गया है.

भारत पाक वार को दो माह के करीब हो चुके हैं, लेकिन भारतीय रेलवे ने आपदा प्रबंधन और रीयल-टाइम मॉनिटरिंग को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक अत्याधुनिक रेल ‘वॉर रूम’ बनाया है. इस वार रूम का उद्घाटन महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने किया है.

इसके साथ ही, उत्तर मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों के यार्ड लेआउट की डिजिटल उपलब्धता इस वॉर रूम में सुनिश्चित की गई है. इस व्यवस्था से ऑपरेशन और कंट्रोल से जुड़े निर्णयों को और अधिक सटीकता व तत्परता के साथ लिया जा सकेगा. यह आधुनिक रेल वॉर रूम, उत्तर मध्य रेलवे की सुरक्षा और दक्षता को बेहतर बनाएगा. जो न केवल आपदा प्रबंधन को और मजबूत बनाएगा बल्कि यात्रियों के बीच रेलवे की विश्वसनीयता को भी और अधिक मजबूत करेगा.

उत्तर मध्य रेलवे का यह कदम रेलवे प्रशासन की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसमें यात्रियों की सुरक्षा, त्वरित सेवा और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जाती है. रेलवे के अनुसार इसी तरह अन्य जोनों में भी वार रूम बनाया जाएगा, जिससे आपात परिस्थिति में तुरंत राहत कार्य शुरू किया जा सके. जिससे नुकसान को कम किया जा सकेगा.

You Missed

arw img
Uttar PradeshNov 19, 2025

ब्रजभूमि का चमत्कारी सरोवर, जहां कृष्ण के मन से बह निकली गंगा; भक्तों की आस्था का है प्रमुख केंद्र

X ब्रजभूमि का चमत्कारी सरोवर, जहां कृष्ण के मन से बह निकली गंगा मथुराः मानसी गंगा गोवर्धन में स्थित…

Scroll to Top