Uttar Pradesh

दोस्ती पर भरोसा था, घर चली गई, लेकिन वहां वही व्यक्ति था, अब रोते-रोते पुलिस स्टेशन पहुंचकर कह रही है – साहब, कमरे में…

लखनऊ में दोस्ती के नाम पर किया गया घिनौना काम

लखनऊ में एक 19 साल की लड़की को अपनी सहेली पर भरोसा करना भारी पड़ गया. वह उसके साथ उसके घर गई, लेकिन वहां उसके साथ हुआ कुछ बहुत ही भयावह था. सहेली ने उसके साथ उसके प्रेमी के साथ जबरन संबंध बनाए.

शाकिबा नाम की युवती ने अपने बॉयफ्रेंड अली उर्फ मोहम्मद मेहरान के घर पीड़िता को ले जाकर कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इसी दौरान पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बनाया गया. आरोपी अली पेशे से ठेकेदार है और पहले से ही कमरे की चाबी थी, वह वहां इंतजार कर रहा था.

पीड़िता ने बताया कि शाकिबा ने उसे फोन करके कैसरबाग बुलाया और वहां मिलने के बाद शाकिबा उसे अकबरी गेट जमाई टोला अपने बॉयफ्रेंड अली के घर ले गई. अली ने धमकी देते हुए पीड़िता के साथ जबरन संबंध बनाए. शाकिबा ने पीड़िता को डराने के लिए कहा कि यदि उसने ऐसा नहीं किया तो उसे जाने नहीं दिया जाएगा।

वीडियो बनाए और दी धमकी

जबरन शारीरिक संबंध बनाने के बाद आरोपी ने पीड़िता का वीडियो भी बनाया. इसके बाद शाकिबा ने पीड़िता को ऑटो में बैठा कर घर भेज दिया. पीड़िता ने पहले लोक लज्जा के कारण चुप्पी साधी रखी, लेकिन बाद में परिवार को घटना की जानकारी दी. पीड़िता के भाई ने पुलिस में तहरीर दी. इसके आधार पर शआदतगंज पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी शाकिबा और अली उर्फ मोहम्मद मेहरान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है. इस घटना ने समाज में सनसनी मचा दी है और युवतियों की सुरक्षा और दोस्ती के नाम पर किए जाने वाले छल का मुद्दा फिर से गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान लोगों पर भरोसा करते समय सतर्क रहें.

Scroll to Top