Bihar: कल से फिर शुरू होगी बारिश, 3 दिनों तक मूसलाधार वर्षा का अनुमान

संभल ने आजादी के बाद से अब तक 15 बड़े दंगे झेल चुका है, हिंसा जांच रिपोर्ट पर सपा ने उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश के संभल में हुए दंगों की जांच समिति ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंपी. इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा पूर्वनियोजित और साजिश का नतीजा था.

संभल में हिंसा की जांच के लिए सरकार ने एक न्यायिक आयोग का गठन किया था. आयोग ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि संभल आजादी के बाद से अब तक 15 बड़े दंगे झेल चुका है. इन दंगों में 1947, 1948, 1953, 1958, 1962, 1976, 1978, 1980, 1990, 1992, 1995, 2001 और 2019 के बाद 2024 में एक बार फिर हिंसा हुई.

आजादी के समय संभल नगर पालिका क्षेत्र में 55% मुस्लिम और 45% हिंदू रहते थे, लेकिन लगातार दंगों और तुष्टिकरण की राजनीति ने डेमोग्राफी बदल दी. मौजूदा वक्त में संभल की आबादी में करीब 85% मुस्लिम और महज 15-20% हिंदू बचे हैं।

इस रिपोर्ट के बाद समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाए हैं. पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि ‘फैसला लिखा रखा है पहले से खिलाफ, तो आप क्या खाक सफाई देंगे.’