Uttar Pradesh News Live, January 14, 2021: यूपी विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Elections) से पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) में विधायकों (MLA) के इस्तीफे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार शाम को एक के बाद एक सात विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस क्रम में नए इस्तीफा देने वाले विधायकों में अपना दल के चौधरी अमर सिंह का नाम शामिल हुआ है. बता दें कि अपना दल यूपी में सत्ताधारी भाजपा की सहयोगी पार्टी है. अमर सिंह सिद्धार्थ नगर जिले के शोहरतगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. अपना दल के विधायक चौधरी अमर सिंह ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि अभी और लोग पार्टी छोड़कर हमारे साथ आएंगे. चौधरी अमर सिंह सपा में शामिल होंगे. उन्होंने कहा, “मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है; अखिलेश यादव से मुलाकात की और उनके साथ जुड़ूंगा.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में शामिल तीन मंत्रियों समेत अब तक 12 विधायकों ने इस्तीफा दे चुके है. पूर्व मंत्री घर्म सिंह सैनी ने दावा करते हुए कहा कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे 12 विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जो कहेंगे हम करेंगे. 20 जनवरी तक हर दिन एक मंत्री और 3-4 विधायक इस्तीफा देंगे.
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…