बरसात के मौसम में कद्दू की खेती से बदली किसान की किस्मत, कम लागत में कमा रहा बंपर मुनाफा, जानें कैसे

admin

सवाई माधोपुर में तबाही... जमीन बनी खाई, खेत-मकान सब धंसे, लोग छोड़ रहे गांव!

Last Updated:August 25, 2025, 19:14 ISTPumpkin Farming: किसान कमलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि10 बीघा खेत में सब्जी की खेती कर रहे हैं. इस समय बरसात के मौसम में कद्दू की खेती कर रहे हैं, बाजारों में अगर इस समय ₹30 प्रति किलो के हिसाब से कद्द…और पढ़ेंउत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में किसान बरसात के मौसम में सब्जियों की खेती करते हैं. जिस कारण किसानों कोअच्छा खासा मुनाफा भी होता है. बरसात के मौसम में पैदावार कम होती है और सब्जियों की मांग अधिक रहती है जिस कारण किसानअच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं. कद्दू की फसल कम समय और कम मेहनत में अधिक उत्पादन देने के लिए जानी जाती है.

बाजार में कद्दू की सब्जी के साथ-साथ इसके बीजों की भी अच्छी मांग रहती है. किसान भी अब ऐसी ही फसलों का रुख कर रहे हैं, जो कम समय में बेहतर मुनाफा दे. कद्दू की खेती में लागत कम आती है. इसकी देखभाल भी आसान है. एक बार बुवाई के बाद नियमित सिंचाई और उचित देखभाल से अच्छी पैदावार ली जा सकती है. कद्दू की फसल किसानों के लिए दोहरा लाभ देती है.

बरसात के मौसममें मचान विधि मचान विधि में बेल वाली फसलों को जमीन से ऊपर जाली या बांस की संरचना पर चढ़ाया जाता है, जिससे सब्जियां साफ-सुथरी और रोग रहित रहती हैं. कि इस विधि से कद्दू की पैदावार अधिक होती है और सब्जी की गुणवत्ता बेहतर होती है.किसान कमलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि10 बीघा खेत में सब्जी की खेती कर रहे हैं. इस समय बरसात के मौसम में कद्दू की खेती कर रहे हैं, बाजारों में अगर इस समय ₹30 प्रति किलो के हिसाब से कद्दू की बिक्री हो रही है कम लागत में अधिक मुनाफा सब्जी की खेती से कमाया जा सकता है दस बीघा में करीब ₹40000 का खर्च आता है .
Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :August 25, 2025, 19:14 ISThomeagricultureबरसात के मौसम में कद्दू की खेती से बदली किसान की किस्मत, जानें कैसे

Source link