Last Updated:August 25, 2025, 16:03 ISTBenefits of Bhringraj: भृंगराज एक ऐसी औषधि है, जिसके इस्तेमाल से शरीर पर कई चौंकाने वाले फायदे देखने को मिलते हैं. यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को तेजी से इम्प्रूव करती है. इसके अलावा कई बीमारियों से लड़ने में मदद भी करती है. बालों से जुड़ी हर समस्याओं के लिए फायदेमंद है. आज भी बाग-बगीचों, खेतों और जंगलों में कई औषधीय पौधे स्वाभाविक रूप से उगते है. इनमें से एक महत्वपूर्ण पौधा है भृंगराज. यह पौधा स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक है. दुर्भाग्यवश, जानकारी के अभाव में लोग इस पौधे को खरपतवार समझकर नष्ट कर देते हैं. जबकि इसका उचित उपयोग कई गंभीर बीमारियों के इलाज में किया जा सकता है. आयुर्वेद में भृंगराज को एक प्रमुख औषधि माना जाता है. यह पाचन की समस्याओं से लेकर लिवर की बीमारियों तक में लाभकारी है. इसका उपयोग त्वचा रोगों,से संबंधी समस्याओं में भी किया जाता है. जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक डॉक्टर अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन ) ने लोकल 18 से बातचीत में बताया भृंगराज एक औषधि पौधा है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है, क्योंकि इसके पत्ते तना में भरपूर मात्रा में विटामिन, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स, और एंजाइम्स आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो हमें कई गंभीर बीमारियों से बचाते है. लिवर की समस्या में फायदेमंद, पीलिया क़ो दूर करने में भी भृंगराज काफी फायदेमंद है. इसकी मदद से आप पीलिया जैसी बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं. पीलिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें आंखें, त्वचा का रंग पीला हो जाता है और साथ ही शरीर में कमजोरी भी हो जाती है. ऐसे में इस रोग से आपको बचाने के लिए इसकी पत्तियों का रस निकालकर सुबह शाम सेवन करने से काफी फायदा होता है. बवासीर में फायदेमंद बवासीर की समस्या होने पर मलाशय की नसें खींच जाती हैं और उनमें काफी दर्द भी होता है. साथ ही पूरा स्थान सूजन की चपेट में आ जाता है. ऐसे में भृंगराज की पत्तियों को सुखाकर चूर्ण बना ले और इस जल के साथ सेवन करने से बवासीर को खत्म करने में मदद करते हैं. पाचन की समस्या में फायदेमंद भृंगराज के नियमित सेवन से पेट संबंधी विकारों से मुक्ति मिलती है और पाचन स्वास्थ्य सुधरता है. खासतौर पर कब्ज, गैस, अपच जैसी समस्याओं को दूर करने में भृंगराज काफी सहायक है. आयुर्वेद के अनुसार, भृंगराज पाचन अग्नि को उत्तेजित करता है और चयापचय में सहायता करता है. गठिया में फायदेमंद हैः गठिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें जोड़ों में सूजन, अकड़न और दर्द होने लगता है और साथ ही शरीर की हड्डियां कमजोर और नाजुक हो जाती है. इससे हड्डियों के टूटने का खतरा बढ़ जाता है, यह विटामिन डी की कमी से होने वाला रोग है. जिसका समाधान भृंगराज भी कर सकता है, क्योंकि इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते है जोकि सूजन को कम करके दर्द से राहत दिलाते है. अस्थमा की समस्या में फायदेमंदः अस्थमा एक ऐसा रोग है जिसमें श्वसन नली अवरुद्ध हो जाती है और उसमें सूजन भी आ जाता है. जिससे सांस लेने में कठिनाई होने लगती है. इसके अलावा, श्वसन नली से अधिक मात्रा में बलगम भी निकलता है. वहां पर इसकी पत्तियों का काढ़ा बनाकर सेवन करने से काफी फायदा होता है.First Published :August 25, 2025, 16:00 ISThomelifestyleघास समझ न करें अनदेखा,हेयरफाल का दुश्मन है ये पौधा, इन बीमारियों के लिए रामबाण