Uttar Pradesh

आंखों पर पट्टी, मन में भक्ति… काशी के विजय 30 सेकेंड में बना देते गणपति बप्पा की तस्वीर, अद्भुत है कला

Last Updated:August 25, 2025, 15:07 ISTVaranasi Ganesh Unique Devotee: विजय मूर्तिकार ने बताया कि बचपन से ही वो गणपति की पूजा आराधना के साथ उनकी पेंटिंग को बनाते थे. लेकिन अब वो बंद आंखों से भी पेंटिंग को बना लेते है. कुछ साल पहले उनके भतीजे ने इससे…और पढ़ेंGanesh Chaturthi 2025: महाराष्ट्र से लेकर काशी गणेश उत्सव की तैयारियां जारी है.इस उत्सव के बीच काशी में गणपति के सबसे अनोखे भक्त की चर्चा हो रही है. यह भक्त खुली नहीं बल्कि बंद आंखों से गणपति बप्पा की खूबसूरत पेंटिंग को झटपट तैयार कर देते हैं. अब तक इस भक्त ने एक दो नहीं बल्कि गणपति बप्पा की हजारों पेंटिंग्स को बनाया है.काशी में लोग इन्हें गजानन का पुत्र कहते हैं.

आंख पर पट्टी…सामने कैनवास… हाथ में रंग और मन में गणपति का ध्यान….अस्सी के रहने वाले विजय मूर्तिकार महज 25 से 30 सेकेंड बंद आंखों से गणपति बप्पा की पेंटिंग तैयार कर देते हैं. उनकी इस अद्भुत प्रतिभा को देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है और दांतों तले उंगलियां दबा लेता है.

तब पहली बार बनाई बंद आंखों से पेंटिंग
विजय मूर्तिकार ने बताया कि बचपन से ही वो गणपति की पूजा आराधना के साथ उनकी पेंटिंग को बनाते थे.लेकिन अब वो बंद आंखों से भी पेंटिंग को बना लेते है. कुछ साल पहले उनके भतीजे ने इससे लिए उन्हें प्रेरित किया था. जिसके बाद विजय ने इसकी शुरुआत करने का संकल्प मन में लिया.विजय ने गणपति का ध्यान किया और फिर ॐ गणपते नमः का जाप शुरू करके उन्होंने कैनवास पर पेंटिंग बनानी शुरु की गणपति बप्पा की खूबसूरत तस्वीर उकर आई.

घर में है हजारों पेंटिंगइसके बाद से ही विजय बंद आंखों से गणपति बप्पा की पेंटिंग बनाना शुरू कर दिया.खास बात ये भी है कि बंद आंखों से हर बार विजय गणपति बप्पा की अलग अलग स्वरूप को कैनवास पर उकेरते है. विजय के घर पर गणपति बप्पा की एक दो नहीं बल्कि हजारों पेंटिंग्स है.वो इन पेंटिंग्स को भी सहेजकर रखते हैं. बता दें कि विजय पेशे से मूर्तिकार है और पत्थरों से वो अलग अलग देवी देवताओं की प्रतिमा को तैयार करते हैं.

बनाया है 2 वर्ल्ड रिकॉर्डबताते चलें कि विजय ने नॉन स्टॉप सबसे लंबे समय तक गणपति बप्पा की पेंटिंग बनाकर 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. लिम्बा बुक और वर्ल्ड रिकॉर्ड के अलावा वो एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकें है.उन्होंने कहा कि गणपति बप्पा के आशीर्वाद से ही उन्हें यह सफलता मिली थी.Manish Raiकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन…और पढ़ेंकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :August 25, 2025, 15:07 ISThomeuttar-pradeshकाशी के विजय 30 सेकेंड में बना देते गणपति बप्पा की तस्वीर, अद्भुत है कला

Source link

You Missed

Common Management Admission test application deadline extended till Nov 24
Top StoriesNov 19, 2025

कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीएमएटी) आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर तक बढ़ा दी गई है

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने कई उम्मीदवारों की मांगों को पूरा करते हुए, सामान्य प्रबंधन प्रवेश…

UP STF nabs Noida man impersonating RAW, Army officer
Top StoriesNov 19, 2025

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने नोएडा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो रॉ, सेना के अधिकारी के रूप में आत्महस्ती कर रहा था।

अभियुक्त कुमार ने हैप्पू मेंटल हेल्थ सर्विस 2, फेस्टम 24 टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और लोकली टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड…

Scroll to Top