कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर GST की बड़ी कार्रवाई, लाखों की सुपारी बरामद..क्या ट्रैक्स चोरी का खुलेगा बड़ा राज

admin

authorimg

Last Updated:August 25, 2025, 12:55 ISTKanpur News: कानपुर आ रही ट्रेन में बिना बिल्टी और दस्तावेज़ों के सुपारी की बड़ी खेप लाई जा रही थी. इसकी सूचना जीएसटी टीम को मिली. जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया और पल्लेदार और दलाल सुपारी की बोरियां छोड़कर भा…और पढ़ेंकानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जीएसटी टीम ने बड़ी छापेमारी कीकानपुर: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर रविवार को जीएसटी टीम ने बड़ी छापेमारी की. टीम को सूचना मिली थी कि अगरतला से कानपुर आ रही ट्रेन में बिना बिल्टी और दस्तावेज़ों के सुपारी की बड़ी खेप लाई जा रही है. जीएसटी टीम की छापेमारी से मौके पर हड़कंप मच गया और पल्लेदार और दलाल सुपारी की बोरियां छोड़कर भाग निकले.

इस छापेमारी के बाद ऐसा माना जा रहा है कि जांच में कई परते खुल सकती हैं और पान मसाला कारोबारियों का टैक्स चोरी का बड़ा राज बाहर आ सकता है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अगरतला से कानपुर आ रही ट्रेन में बिना बिल्टी और दस्तावेज़ों के सुपारी की बड़ी खेप की सूचना पर जीएसटी की टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान पल्लेदार और दलाल बोरियां छोड़कर भाग निकले. बताया जा रहा है कि टीम के पहुंचने से पहले ही कई बोरी सुपारी स्टेशन से बाहर निकाल ली गई थी. हालांकि जीएसटी अधिकारियों ने मौके से 6 बोरी सुपारी जब्त की है, जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.

फिलहाल टीम पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बिना दस्तावेज़ की यह खेप कहां और किसके लिए लाई जा रही थी.राहुल गोयलराहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा…और पढ़ेंराहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :August 25, 2025, 12:24 ISThomeuttar-pradeshकानपुर सेंट्रल के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर बना फिल्मी सीन, बोरियां छोड़ भागे तस्कर

Source link