भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के महान खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अचानक से अलविदा कहकर पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया. टीम इंडिया के लिए कई ऐतिहासिक पारियां खेलने वाले पुजारा भारतीय क्रिकेट इतिहास के बहुत ही जुझारू खिलाड़ी रहे हैं. लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे पुजारा ने आखिरकार संन्यास ले लिया. ऐसे में आपके मन में सवाल आ रहा होगा. आखिरी पुजारा साल भर में कितनी कमाई करते हैं.
पुजारा की नेट वर्थ
चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट के महान खिलाड़ी रहे हैं. वे टी20 या वनडे क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन भारत के लिए उन्होंने जो टेस्ट क्रिकेट में किया है वो शायद ही कोई कर पाए. वहीं अगर बात करें उनके नेट वर्थ की तो वे टेस्ट क्रिकेट से ही ठीक-ठाक कमाई कर लेते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो पुजारा की नेट वर्थ कुल 24 करोड़ रुपए है. वहीं उनकी प्रति महीने की कमाई 15 लाख रुपए के आसपास है.
Add Zee News as a Preferred Source
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से इनकम
पुजारा लगभग एक दशक से भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे थे. वो बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के बी ग्रेड में शामिल थे. उनको सालाना बीसीसीआई से 3 करोड़ रुपए मिलते हैं. इसके साथ ही वे घरेलू क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी से भी कमाई करते थे.
कमेंट्री से कमाएंगे जमकर रुपए
ज्यादातर लोगों के जहन में ये सवाल जरूर आया होगा कि पुजारा क्रिकेट छोड़ने के बाद क्या करेंगे. बता दें कि वे पिछले कुछ समय से वे लगातार कमेंट्री बॉक्स में दिखते हुए नजर आ जाते हैं. अब वो बतौर ब्रॉडकास्ट और कमेंटेटर अपनी दूसरी इनिंग की शुरुआत करेंगे. इससे वे भविष्य में भी अच्छी कमाई करते नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 22 साल के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने तोड़ा 38 साल पुराना रिकॉर्ड, शेन वार्न जैसे दिग्गज को कोसों दूर छोड़ा