Sports

T20I में ठोके 427 रन… 1 ओवर में लूटे 52 रन, बल्लेबाज के असंभव जैसे कारनामे से हिल गई रिकॉर्ड बुक| Hindi News



427 Runs In T20I World Record: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक असंभव जैसे वर्ल्ड रिकॉर्ड की वजह से रिकॉर्ड बुक तक हिल गई. क्रिकेट इतिहास में पहली बार एक ऐसा अजूबा हो गया, जिससे पूरी दुनिया के होश उड़ गए. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक टीम ने 427 रन ठोकते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. इस दौरान इस टीम को 73 रन एक्स्ट्रा के तौर पर तोहफे में मिल गए. इन 73 एक्स्ट्रा रनों में से 64 रन नो-बॉल, 8 रन वाइड-बॉल और 1 रन बाई के शामिल थे. मजे की बात ये रही कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 427 रन ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली इस टीम के बल्लेबाजों ने एक छक्का तक नहीं लगाया.
टी20 इंटरनेशनल में ठोके 427 रन
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्जेंटीना की महिला क्रिकेट टीम ने 13 अक्टूबर 2023 को चिली की टीम के खिलाफ 20 ओवर में 427 रन का माउन्ट एवरेस्ट जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. मेंस हो या विमेंस ये स्कोर टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर है. अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में खेले गए इस टी20 इंटरनेशनल मैच में चिली की विमेंस क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. चिली की टीम को क्या पता था कि उनका ये फैसला उनके लिए जानलेवा साबित होगा. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर अर्जेंटीना की महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 427 रन का ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर बोर्ड पर टांग दिया.

Add Zee News as a Preferred Source

असंभव कारनामे से हिल गई रिकॉर्ड बुक
अर्जेंटीना की बल्लेबाज लूसिया टेलर ने सिर्फ 84 गेंदों पर 169 रनों की पारी खेली. लूसिया टेलर ने 201.19 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए अपनी पारी में 27 चौके लगाए. इसके अलावा लूसिया टेलर की ओपनिंग पार्टनर अल्बर्टीना गलन ने 84 गेंदों पर 145 रनों की नाबाद पारी खेली. अल्बर्टीना गलन ने 172.61 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए अपनी पारी में 23 चौके लगाए. वहीं, मारिया कास्टिनेयरस ने 16 गेंदों पर तेज तर्रार 40 रन कूट दिए. मारिया कास्टिनेयरस ने 250 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 7 चौके लगाए. अर्जेंटीना को 73 रन एक्स्ट्रा के तौर पर तोहफे में मिल गए.
1 ओवर में लूटे 52 रन
अर्जेंटीना और चिली के बीच इस मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया. चिली की मीडियम पेसर फ्लोरेंसिया मार्टिनेज ने सिर्फ एक ओवर में 52 रन लुटा दिए, जिसमें 17 नो-बॉल शामिल थीं. अर्जेंटीना की बल्लेबाजों ने फ्लोरेंसिया मार्टिनेज के इस ओवर का भरपूर फायदा उठाया. दुनिया के किसी भी गेंदबाज ने इससे पहले कभी भी एक ओवर में 52 रन नहीं लुटाए थे, लेकिन ये शर्मनाक रिकॉर्ड चिली की गेंदबाज फ्लोरेंसिया मार्टिनेज ने अपने नाम पर दर्ज कर लिया. अर्जेंटीना के 427 रन के जवाब में चिली की टीम टारगेट का पीछा करते हुए 63 रन पर ढेर हो गई. अर्जेंटीना ने यह मुकाबला 364 रन से जीत लिया.
इस ऐतिहासिक टी20 इंटरनेशनल मैच में क्या-क्या रिकॉर्ड बने?
1. टी20 इंटरनेशनल/टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बना 400+ रन का स्कोर
2. टी20 इंटरनेशनल/टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली 350+ रन की पार्टनरशिप (लूसिया और अल्बर्टीना)
3. एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा के रन – 73 रन
4. एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा नो-बॉल के रन – 64 रन
5. एक ओवर में सबसे ज्यादा रन – फ्लोरेंसिया मार्टिनेज ने एक ओवर में 52 रन लुटाए



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 14, 2025

Aaj Ka Vrishabh Rashifal: पार्टनर से हो सकती है नोकझोंक, पर प्रमोशन के हैं प्रबल योग, जानें आज कैसा रहेगा वृषभ राशि वालों का दिन

वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय…

African Union official rejects Nigeria genocide claims amid crisis
WorldnewsNov 14, 2025

अफ्रीकी संघ के अधिकारी ने नाइजीरिया में नरसंहार के आरोपों को खारिज किया है जिसका सामना देश वर्तमान में कर रहा है

नाइजीरिया की गंभीर स्थिति को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिर से ध्यान में लाया गया है, जब अफ्रीकी संघ…

Scroll to Top