Uttar Pradesh

बिजनौर में BSF जवान मासूम बच्चे संग गंगा बैराज कूदा, बांदा में फर्जी पुलिस बन लूट करने वाले ईरानी गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार

Last Updated:August 24, 2025, 09:40 ISTUP News: अगर आप उत्तर प्रदेश की राजनीतिक और आपराधिक घटनाओं को जानने में दिलचस्पी रखते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. आपको यहां पर उत्तर प्रदेश की उन तमाम खबरों के बारे में जानकारी दी जाती है, जिनका जन सरो…और पढ़ेंUP News Update in Hindi: अगर आपको उत्तर प्रदेश से जुड़ी आज की मुख्य और ताजा खबरें पढ़नी हैं तो यहां पर आपको सब जानकारी मिलेगी. अलग-अलग स्थानों पर होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी सब पढ़ने को मिलेगा, तो जुड़े रहिए न्यूज 18 के साथ…

एटा में बारिश से पक्का मकान गिरा, एक की मौत, सात घायलएटा जिले के थाना अलीगंज क्षेत्र के नगला जैत गांव में देर रात 1:30 बजे बारिश के कारण पक्का मकान अचानक भरभरा कर गिर गया. हादसे में अनुज पुत्र शेर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में एक दो वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल है, जिसका फर्रुखाबाद में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अलीगंज जगमोहन, राजस्व कर्मियों और लेखपाल रामप्यारे ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. प्रशासन ने घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाकर उपचार शुरू कराया.

बिजनौर में BSF जवान मासूम बच्चे संग गंगा बैराज कूदा, SDRF की तलाश जारी
बिजनौर में दर्दनाक घटना सामने आई है. नजीबाबाद के वेदविहार कॉलोनी निवासी BSF जवान राहुल अपने मासूम बच्चे के साथ गंगा बैराज में कूद गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना के बाद SDRF की टीम गंगा में जवान और बच्चे की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि चार दिन पहले ही उसकी पत्नी ने भी इसी बैराज से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

संभल में पूर्व सांसद दानिश अली का पीएम मोदी पर हमलासंभल में अमरोहा के पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा सियासी हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम ने लाल किले की पवित्रता को नष्ट किया है. दानिश अली के अनुसार, आज़ादी के प्रतीक लाल किले से आरएसएस को सर्टिफिकेट देना ऐतिहासिक अपमान है, क्योंकि भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान आरएसएस ने अंग्रेजों का साथ दिया था. उन्होंने दावा किया कि 2027 में राहुल गांधी यूपी की बीजेपी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे.

अयोध्या धाम में राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के सदस्य राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का निधन

अयोध्या से बड़ी खबर सामने आई है. राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के सदस्य और अयोध्या के राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का आकस्मिक निधन हो गया. उन्होंने अयोध्या धाम स्थित अपने राज सदन आवास पर अंतिम सांस ली. निधन की सूचना मिलते ही नजदीकी लोग और प्रशासनिक अधिकारी राज सदन पहुंच गए. उनके निधन से अयोध्या में शोक की लहर दौड़ गई है.

आगरा में जीआरपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तारआगरा कैंट जीआरपी पुलिस ने यात्रियों से चोरी करने वाले गैंग का खुलासा कर बड़ी सफलता पाई है. पुलिस ने एक महिला सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेन और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को निशाना बनाते थे. आरोपी सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो जाते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 1.50 लाख रुपये कीमत के जेवरात बरामद किए हैं. जीआरपी की इस कार्रवाई से रेलवे यात्रियों में राहत का माहौल है.

बांदा में फर्जी पुलिस बनकर लूट करने वाले ईरानी गैंग के दो बदमाश गिरफ्तारबांदा पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. महाराष्ट्र पुलिस का भेष धरकर लूट और टप्पेबाज़ी करने वाले ईरानी गैंग के दो शातिर बदमाश सलमान अली और साहिल फिरोज को मटौंध थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. दोनों के पैरों में गोली लगी और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनके कब्जे से लूटा हुआ सामान, दो तमंचे, कारतूस, बाइक और फर्जी पुलिस आईडी बरामद हुए. आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :August 24, 2025, 08:00 ISThomeuttar-pradeshLive: बिजनौर में BSF जवान मासूम बच्चे संग गंगा बैराज कूदा, पढ़ें यूपी की खबरें

Source link

You Missed

India will start clinical trial for treating sickle cell disease among central India tribal
Top StoriesNov 20, 2025

भारत मध्य भारत के आदिवासियों में सिक्ल सेल रोग के इलाज के लिए क्लिनिकल परीक्षण शुरू करेगा

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान council के जेनोमिक और एकीकृत जीव विज्ञान संस्थान…

ED probe against Al-Falah group unearths 'cheating' to the tune of Rs 415 crore
Top StoriesNov 20, 2025

ED जांच अल-फलाह ग्रुप के खिलाफ ‘धोखाधड़ी’ की खुलासा करती है, जिसकी कीमत 415 करोड़ रुपये है ।

न्यूज़ रिपोर्ट: एक ताजा डेटा से पता चलता है कि “मुख्य उद्देश्य से प्राप्त राजस्व” या “शैक्षिक आय”…

Scroll to Top