Uttar Pradesh

12 महीने नींबू ही नींबू…ये असली बारहमासी धंधा, एक बार लगाओ, 30 साल तक छापों नोटों की गड्डी

Last Updated:August 24, 2025, 05:01 ISTLemon farming tips : एक बार पौधा लगाने के बाद हर 3 महीने में इसकी तुड़ाई कर सकते हैं. 12 महीने फल निकलते रहते हैं. किसानों को बार-बार नई फसल लगाने की झंझट नहीं उठानी पड़ेगी.गाजीपुर. नींबू की बात हो तो दिमाग में अक्सर बड़ा, गोल और रसदार नींबू आता है. लेकिन जरा ठहरिए! हजारी नींबू की यह किस्म कुछ हटकर है. छोटे-छोटे साइज में आने वाला यह नींबू भले ही मिनी लगे, लेकिन रस इतना होता है कि एक नींबू ही चाय का पूरा स्वाद बदल दे. गाजीपुर की ग्रीन गार्डन नर्सरी जो कचहरी के पास स्थित है. यहां इस नींबू की पौध तैयार की जा रही है. आजाद अली बागवान हैं, वह इस नींबू की खासियत बताते हैं.

छोटा पैकेट, बड़ा धमाका

बागवान आजाद अली कहते हैं कि हजारी नींबू का साइज छोटा जरूर है, लेकिन रस की मात्रा कमाल की होती है. बाजार में लोग इसे पसंद करते हैं क्योंकि इसका स्वाद ताजा और खट्टा होता है. चाय, स्क्वैश और पेय पदार्थों में यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. हां, अचार बनाने में काम नहीं आता, क्योंकि साइज बहुत छोटा है. इस नींबू की सबसे बड़ी खासियत है कि यह बारहमासी है. यानी पेड़ पर 12 महीने फूल खिलते रहते हैं. किसान को बार-बार नई फसल लगाने की झंझट नहीं. एक बार पौधा लगाया और 30 साल तक आराम से फल मिलता रहेगा.

खर्च कम, कमाई ज्यादा

इसकी खेती में लागत मामूली है और पैदावार शानदार. एक एकड़ में 70-100 क्विंटल नींबू तक निकल आते हैं. साल में 3-4 बार तुड़ाई होती है और हर बार किसान की जेब भरी रहती है. एक ही पेड़ पर नई कली, फूल और पका हुआ नींबू- तीनों एक साथ देख सकते हैं. इस नींबू का छिलका पतला होता है. एक ओर फूल खिलता है दूसरी साइड नींबू भी उगता है. हजारी नींबू की मार्केट में हमेशा तगड़ी डिमांड रहती है. दूसरे नींबू से ज्यादा दाम मिलता है. ये नींबू धीरे-धीरे किसानों की पहली पसंद बनता जा रहा है.Location :Ghazipur,Uttar PradeshFirst Published :August 24, 2025, 05:01 ISThomeagriculture12 महीने नींबू ही नींबू…ये असली बारहमासी धंधा, एक बार लगाओ, 30 साल कमाओ

Source link

You Missed

Anmol Bishnoi brought to India, arrested; Delhi court sends him to 11-day NIA custody
Top StoriesNov 20, 2025

अनमोल बिश्नोई को भारत लाया गया, गिरफ्तार किया गया; दिल्ली कोर्ट ने उन्हें 11 दिनों की एनआईए क Custody में भेजा

चंडीगढ़: दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में आरोपी अनमोल भिष्णोई…

Delhi blast has put a 'very serious question mark' on Modi govt's security policy: Salman Khurshid
Top StoriesNov 20, 2025

दिल्ली में धमाके ने मोदी सरकार की सुरक्षा नीति पर एक ‘बहुत ही गंभीर प्रश्नचिंहाला’ लगा दिया है: सलमान खुर्शीद

नई दिल्ली: दिल्ली में हुए धमाके ने सरकार की सुरक्षा नीति पर एक “बहुत ही गंभीर प्रश्नचिन्ह” लगा…

Scroll to Top