Uttar Pradesh

“35 लाख लाओ”… शादी में सबकुछ देने के बाद भी निक्की को मिली मौत, लालची ससुरालियों ने जिंदा जला डाला

ग्रेटर नोएडा: दहेज का लालच इंसान को इतना निर्दयी बना सकती है कि वह रिश्तों की पवित्रता तक भूल जाए. ग्रेटर नोएडा से आई यह दर्दनाक घटना इसका सबसे बड़ा सबूत है. यहां एक शादीशुदा महिला, जिसने अपने ससुराल के लिए सबकुछ किया, आखिरकार दहेज की आग में जिंदा जला दी गई. दिसंबर 2016 में धूमधाम से हुई शादी करीब 9 साल बाद मातम में बदल गई, जब निक्की को उसके ही पति और ससुराल वालों ने मौत के घाट उतार दिया.

दहेज की आग में जली विवाहितानिक्की की शादी ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव निवासी विपिन से दिसंबर 2016 में हुई थी. शादी के समय परिवार वालों की ओर से स्कॉर्पियो कार समेत पर्याप्त दहेज दिया गया था. इसके बावजूद पति विपिन, सास दया, ससुर सतवीर और जेठ रोहित लगातार अतिरिक्त 35 लाख रुपये की मांग करते रहे. निक्की के परिवार ने उनकी मांग पूरी करने के लिए एक और कार भी दी, लेकिन इसके बाद भी प्रताड़ना और मारपीट का सिलसिला नहीं रुका.जिसके बाद कई बार पंचायत बैठाकर समझौते की कोशिश भी की गई, लेकिन आरोपी नही सुधरे. निक्की और उसकी बड़ी बहन कंचन, जिसकी शादी भी इसी परिवार में हुई थी, दोनों को ही अक्सर ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था. कंचन में बताया कि घटना वाले दिन निक्की के साथ मारपीट भी की गई थी.

क्या हुआ घटना वाले दिन
यह दर्दनाक घटना 21 अगस्त यानी गुरुवार की रात को हुई. निक्की की बहन कंचन ने बताया कि उस रात निक्की को ससुराल वालों ने बेरहमी से पीटा. जब वह बेहोश हो गई तो उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई. पड़ोसियों की मदद से निक्की को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और फिर गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही निक्की की मौत हो गई.

बहन की मौजूदगी में हुआ हमलानिक्की की बहन कंचन ने बताया कि उसकी आंखों के सामने ही निक्की पर हमला किया गया. उसके सिर और गले पर चोटें की गईं और फिर आग लगा दी गई. कंचन ने कहा, “काफी समय से हमें टॉर्चर किया जा रहा था. शादी में यह नहीं मिला, वह नहीं मिला. इतने पैसे लाओ, अपने घर से 35 लाख रुपये लाओ. इसके बाद मेरी छोटी बहन निक्की पर बहुत ज्यादा अत्याचार किया गया.”

कंचन ने यह भी आरोप लगाया कि निक्की का पति विपिन शराब पीने का आदी था और आए दिन निक्की के साथ मारपीट करता था.

मासूम बेटे का वीडियो वायरलघटना के बाद निक्की के मासूम बेटे का एक वीडियो सामने आया, जिसने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया. वीडियो में बच्चा कहता है—”पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाया.” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और घटना को लेकर लोगों में गुस्सा फैल गया.

पुलिस का बयान और कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि 21 अगस्त की रात फोर्टिस अस्पताल से थाना कासना को सूचना मिली थी कि एक महिला गंभीर रूप से जली हुई हालत में भर्ती है और उसे सफदरजंग रेफर किया गया है. पुलिस तत्काल अस्पताल पहुंची, लेकिन रास्ते में ही निक्की की मौत हो गई.

पुलिस ने निक्की की बहन की शिकायत पर पति विपिन, सास दया, ससुर सतवीर और जेठ रोहित के खिलाफ मामला दर्ज किया. पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी अन्य आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद निक्की का शव परिजनों को सौंपा गया और परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

निक्की की मौत ने एक बार फिर दहेज प्रथा की क्रूरता को उजागर कर दिया है. यह घटना बताती है कि दहेज जैसी कुप्रथा आज भी महिलाओं की जान ले रही है. समाज में अब यह सवाल गूंज रहा है कि आखिर कब तक बेटियों को दहेज की इस आग में झोंका जाएगा. कानून सख्त हैं, लेकिन जब तक समाज की सोच नहीं बदलेगी, तब तक ऐसी दर्दनाक घटनाएं होती रहेंगी.

Source link

You Missed

Delhi blast has put a 'very serious question mark' on Modi govt's security policy: Salman Khurshid
Top StoriesNov 20, 2025

दिल्ली में धमाके ने मोदी सरकार की सुरक्षा नीति पर एक ‘बहुत ही गंभीर प्रश्नचिंहाला’ लगा दिया है: सलमान खुर्शीद

नई दिल्ली: दिल्ली में हुए धमाके ने सरकार की सुरक्षा नीति पर एक “बहुत ही गंभीर प्रश्नचिन्ह” लगा…

Health Minister Irfan Ansari to personally treat patients in OPDs across Jharkhand
Top StoriesNov 20, 2025

झारखंड के ओपीडी में मरीजों का इलाज करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अन्सारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों का निरीक्षण किया, दवाओं की उपलब्धता, कर्मचारियों की कमी, स्वच्छता, मूल सुविधाओं और अस्पताल…

Scroll to Top