Uttar Pradesh

FIR registered in Lakhimpur case Minister Ajay Mishra and his son made accused nodss



Breaking News: लखीमपुर कांड में FIR, गृह राज्यमंत्री और उनके बेटे पर साजिश रचने का आरोपLakhimpur Ruckus: गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा और बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ दर्ज हुई FIR में हत्या और दुर्घटना में मौत की धाराएं भी जोड़ी गईं, वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता ने भी दर्ज करवाया मामला.

लखनऊ. लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत के मामले ने अब तूल पकड़ ली है. जानकारी के अनुसार दर्ज किए गए मामले में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू पर सुनियोजित तरीके से साजिश रचने का आरोप है. इन दोनों के ही साथ एफआईआर में 15 से 20 अज्ञात लोगों को भी आरोप बनाया गया है. एफआईआर में हत्या और दुर्घटना में मौत की धाराएं भी लगाई गई हैं. एफआईआर में अजय मिश्रा के वायरल वीडियो का भी जिक्र किया गया है. एफआईआर के अनुसार जिस दिन थार गाड़ी से किसानों को टक्कर मारी गई उस गाड़ी में बाईं तरफ आशीष मिश्रा बैठा हुआ था. उल्लेखनीय है कि लखीमपुर मामले में दर्ज हुई एफआईआर की Exclusive Copy भी न्यूज 18 के पास मौजूद है.
बीजेपी कार्यकता ने भी दर्ज करवाई एफआईआर वहीं मामले में बीजेपी के कार्यकर्ता सुमित जायसवाल ने भी एफआईआर दर्ज करवाई है. ये मामला अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. इसमें हत्या बलवा और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है. मामले के अनुसार गाड़ी में सुमित अपने मित्र शुभम और ड्राइवर हरिओम के साथ था. उपद्रवियों ने गाड़ी पर लाठी और पत्थरों से हमला किया. जिससे ड्राइवर हरिओम के सिर पर चोट आई जिसके बाद ड्राइवर के गाड़ी रोकने पर उपद्रवियों ने उसे खींचकर लाठी-डंडों और तलवारों से मारा. इस दौरान सुमित ने दोस्त शुभम के साथ भागने की कोशिश की लेकिन उपद्रवियों ने शुभम मिश्रा को भी पकड़ कर मारना शुरू कर दिया.

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top