Uttar Pradesh

UPSC Exam| IAS Exam| UPSC Mains 2025 GS Paper| UPSC Mains 2025: इतिहास-भूगोल का सवाल देख ठनका IAS,IPS बनने वालों का दिमाग! आप भी देखें पेपर

UPSC Mains 2025 GS Paper 1: आज UPSC सिविल सर्विसेज मेन्स एग्जाम का दूसरा दिन था. जीएस पेपर 1 के सवालों ने आईएएस आईपीएस बनने का ख्‍वाब देख रहे युवाओं को खूब छकाया. इस पेपर में इतिहास,भूगोल और समाज से जुड़े सवाल पूछे गए,जिससे आयोग ने उम्मीदवारों की समझ और सोचने की काबिलियत को कसौटी पर परखा. आइए इस पेपर के बारे में जानते हैं…

UPSC Mains 2025 Exam: एग्जाम का शेड्यूल और नियम

UPSC मेन्स 2025 का एग्जाम 22, 23, 24, 30 और 31 अगस्त को हो रहा है. हर दिन दो शिफ्ट्स में परीक्षाएं हो रही हैं.एक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक. एंट्री 30 मिनट पहले बंद हो जाती है यानी सुबह 8:30 बजे और दोपहर 2 बजे के बाद कोई अंदर नहीं जा सकता. हर उम्मीदवार को अपने ई-एडमिट कार्ड और ओरिजिनल फोटो ID साथ लानी होगी जो रिजल्ट तक संभालकर रखना जरूरी है. ये एग्जाम सिर्फ उन लोगों के लिए है, जिन्होंने जून 2025 में प्रीलिम्स क्लियर किया था.कुल 979 वैकेंसी इस बार भरी जाएंगी.

UPSC Mains 2025 Exam: इतिहास ने की टफ टेस्टिंग

पेपर 1 में इतिहास के सवालों ने अभ्यर्थियों को सोचने पर मजबूर कर दिया.हड़प्पा सभ्यता की बिल्डिंग स्टाइल, अकबर की धार्मिक एकता की नीति, चोल काल में कारीगरों का काम और ज्योतिबा फुले के सामाजिक बदलाव के प्रयास जैसे टॉपिक्स से सवाल आए. ये सवाल सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं बल्कि गहरी समझ और विश्लेषण वाले थे.कई स्टूडेंट्स ने बताया कि इतिहास का हिस्सा थोड़ा चैलेंजिंग लगा.

UPSC Mains 2025 Paper: भूगोल ने बढ़ाई मुश्किल

भूगोल सेक्शन में जलवायु परिवर्तन, समुद्र का स्तर बढ़ने से द्वीप देशों का भविष्य, ऑफशोर ऑयल रिजर्व, टेक्टोनिक मूवमेंट और गंगा बेसिन की जनसंख्या घनत्व जैसे मुद्दों पर सवाल थे. एक उम्मीदवार ने बताया कि सवाल ऐसे थे जो आज के भौतिक भूगोल की आज की दिक्कतों से जोड़े जा सकते थे.कई लोगों ने कहा कि ये हिस्सा थोड़ा मुश्किल लेकिन इंटरेस्टिंग रहा.

UPSC Mains 2025 exam GS paper: समाज और आज के मुद्दे

सामाजिक सवालों में स्मार्ट सिटी, वैश्वीकरण और consumerism, फास्ट फूड इंडस्ट्री का असर, शहरी गरीबी, जन न्याय और ट्राइबल डिस्प्लेसमेंट जैसे टॉपिक्स शामिल थे. आयोग ने यहां ये चेक किया कि क्या उम्मीदवार समाज को समझते हैं और उसकी संवेदनशीलता को महसूस कर सकते हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि ये हिस्सा थोड़ा आसान था, लेकिन सोच-समझकर जवाब देना पड़ा.

UPSC Mains 2025: टाइम मैनेजमेंट में आई दिक्‍कत

पहले दिन की परीक्षा के बाद कई उम्मीदवारों ने बताया कि पेपर काफी बैलेंस्ड था,लेकिन टाइम मैनेजमेंट में दिक्कत हुई.एक स्टूडेंट ने कहा कि इतिहास और भूगोल के सवाल गहरे थे,लेकिन तैयारी सही रखी तो हल हो गए.दूसरी तरफ कुछ का मानना है कि समाज के सवालों ने थोड़ी राहत दी.एग्जाम का दूसरा दिन था और स्टूडेंट्स अपने प्रदर्शन को लेकर थोड़े नर्वस भी हैं लेकिन 979 पदों के लिए ये मुकाबला आसान नहीं, तो मेहनत और फोकस ही काम आएगा.अगर आप भी इसकी तैयारी कर रहे हैं, तो इन सवालों से सीख लेकर आगे बढ़ें.

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 20, 2025

लखनऊ: ताउम्र जेल में ही रहना होगा.. हाईकोर्ट ने चचेरे भाई की फांसी को उम्रकैद में बदला, 5 माह की मासूम से रेप के बाद की थी हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा फैसला सुनाया गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने…

Anmol Bishnoi brought to India, arrested; Delhi court sends him to 11-day NIA custody
Top StoriesNov 20, 2025

अनमोल बिश्नोई को भारत लाया गया, गिरफ्तार किया गया; दिल्ली कोर्ट ने उन्हें 11 दिनों की एनआईए क Custody में भेजा

चंडीगढ़: दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में आरोपी अनमोल भिष्णोई…

Scroll to Top