Last Updated:August 23, 2025, 10:11 ISTUP News: एसटीएफ वाराणसी ने आजमगढ़ से शंकर कनौजिया को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया, जिस पर एक लाख का इनाम था. वह 14 साल से फरार था और कई हत्या व लूट की वारदातों में शामिल रहा.इनामी बदमाश शंकर कनौजिया.UP News: यूपी पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता मिली है. लंबे समय से फरार चल रहे लूट हत्या का वांछित अपराधी शंकर कनौजिया कोे एससीटएफ की वाराणसी इकाई ने मुठभेड़ में आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर एक लाख रूपए का इनाम घोषित किया गया था. वह पिछले 14 सालों से फरार चल रहा था. वह हत्या कर सिर को धड़ से अलग कर देने वाली वारदात को अंजाम देता था.
ऐसे हुआ ढेरएसटीएफ को खुफिया जानकारी मिली थी कि शंकर कनौजिया अपने गिरोह के साथ जहानगंज क्षेत्र में वारदात की फिराक में है. जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर पुनीत परिहार के नेतृत्व में एसआई आलोक सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अनिल चौरसिया, सुमित सिंह, राजेंद्र पांडेय, मनोज यादव और विवेक सिंह की टीम मौके पर पहुंची और शंकर कनौजिया को दबोचने का प्रयास किया. गिरफ्तारी के दौरान शंकर ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी, लेकिन एसटीएफ टीम के जवान बाल-बाल बच गए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से शंकर कनौजिया घायल हो गया. उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है.
हथियारों का जखीरा बरामद
पुलिस ने मौके से एक कार्बाइन, 9 एमएम पिस्टल, 9 एमएम रिवॉल्वर, खुखरी और बड़ी मात्रा में जिंदा व खोखे कारतूस बरामद किए हैं.
अपराधिक इतिहासगौरतलब है कि शंकर कनौजिया वर्ष 2011 से फरार था. उसने दोहरिघाट क्षेत्र में डकैती के दौरान विंध्याचल पांडेय की हत्या कर उनका सिर धड़ से अलग कर दिया था. फरारी के दौरान वह लगातार लूट और अन्य गंभीर अपराधों को अंजाम देता रहा. जुलाई 2024 में महाराजगंज से शैलेंद्र सिंह का अपहरण कर उसने लोडर वाहन लूट लिया और वारदात के दौरान शैलेंद्र सिंह की निर्मम हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया.
इसी सनसनीखेज वारदात के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख का इनाम घोषित किया गया था. एसटीएफ अब उससे अन्य अपराधों की जानकारी जुटा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Varanasi,Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :August 23, 2025, 10:04 ISThomeuttar-pradeshसिर को धड़ से कर देता था अलग…14 साल से चल रहा था फरार, अब पुलिस ने किया ढेर