4 Biggest controversies in the history of Asia Cup Dhoni bangladesh Harbhajan Singh Gautam gambhir Shoaib Akhtar | धोनी का अपमान…पाकिस्तानी को मारने दौड़ा था ये क्रिकेटर, एशिया कप के इतिहास के 4 सबसे विवादित मैच

admin

4 Biggest controversies in the history of Asia Cup Dhoni bangladesh Harbhajan Singh Gautam gambhir Shoaib Akhtar | धोनी का अपमान...पाकिस्तानी को मारने दौड़ा था ये क्रिकेटर, एशिया कप के इतिहास के 4 सबसे विवादित मैच



एशिया कप के आगाज में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया की नजरें 9वीं बार खीताब जीतने पर होंगी. भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा. टूर्नामेंट का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप इतिहास में कई सारे विवाद हुए हैं. खिलाड़ियों की वायरल फोटो से लेकर आपस में लड़ने तक का मामला सामने आता रहा है. आज हम आपको एशिया कप इतिहास की 4 सबसे बड़े विवादों के बारे में बताएंगे.
भारत vs बांग्लादेश
साल 2016 में खेले गए एशिया कप के फाइनल मैच के पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हुई. इस फोटो में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने धोनी का कटा सिर पकड़ा था. इस तस्वीर ने भारतीय फैंस से लेकर क्रिकेटर्स तक सबके जहम में आक्रोश भर दिया था.

Add Zee News as a Preferred Source

भज्जी और अख्तर 
साल 2010 में खेले जा रहे भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के एक मैच में शोएब अख्तर और हरभजन सिंह के बीच कहा सुनी हुई. आखिरी ओवर में हरभजन ने शानदार छक्का जड़कर इस मैच में धमाकेदार जीत दिलाई. जीतने के बाद हरभजन आखिर तक अख्तर को चिढ़ाते हुए बाहर गए. 
गंभीर और अकमल
एशिया कप के एक मैच में गंभीर जब बल्लेबाजी कर रहे थे. उस बीच कामरान लगातार अपील कर रहे थे. उनकी अपील से चिढ़कर गंभीर ने बातें तह डाली और उसके जवाब में कामरान ने भी आए और बात विवाद बढ़ने से पहले साथी खिलाड़ी बीच-बचाव करने आ गए.
ये भी पढें: एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, अस्पताल में एडमिट हुआ ये विस्फोटक खिलाड़ी, पत्नी ने शेयर की तस्वीरें
अफगानिस्तान vs पाकिस्तान
2022 में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में आसिफ अली और फरीद अहमद के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. आसिफ अली को आउट करने के बाद फरीद अहमद ने कुछ कहा, जिसके जवाब में आसिफ अली फरीद को बल्ले से मारने के लिए तैयार हो गए थे.



Source link