शाहजहांपुर में तेजस्वी यादव पर PM के खिलाफ टिप्पणी करने पर केस, आगरा में सिलेंडर लीक से घर में भीषण आग, 14 झुलसे

admin

authorimg

Last Updated:August 23, 2025, 08:05 ISTUP News Update in Hindi: अगर आपको उत्तर प्रदेश से जुड़ी आज की मुख्य और ताजा खबरें पढ़नी हैं तो यहां पर आपको सब जानकारी मिलेगी. अलग-अलग स्थानों पर होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी सब पढ़ने को मिलेगा, तो जुड़े…और पढ़ेंUP News: अगर आप उत्तर प्रदेश की राजनीतिक और आपराधिक घटनाओं को जानने में दिलचस्पी रखते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. आपको यहां पर उत्तर प्रदेश की उन तमाम खबरों के बारे में जानकारी दी जाती है, जिनका जन सरोकार है. यहां हर छोटी सी छोटी घटना की भी जानकारी दी जाती है. तो आप हमारे इस लाइव कॉपी के साथ जुड़े रहें…

मुरादाबाद: नाबालिगों से दुष्कर्म करने वाले बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायलमुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपियों में अविनाश यादव और विजय के पैरों में गोली लगी, जबकि एक सिपाही भी घायल हुआ. पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. SSP सतपाल अंतिल ने बताया कि ये वही आरोपी हैं जिनके खिलाफ नाबालिग युवतियों को बंधक बनाकर दुष्कर्म व उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ था. मुठभेड़ में दो तमंचे, बाइक और कारतूस बरामद हुए. आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए नाबालिगों को बहला-फुसलाकर दूसरे प्रदेशों से लाने की बात स्वीकार की.

हापुड़: ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
हापुड़ देहात थाना क्षेत्र में फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है.

वाराणसी: वंदे भारत ट्रेन में छत से टपका पानी, वीडियो वायरलवाराणसी से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 224345) में बड़ी लापरवाही सामने आई है. ट्रेन के कोच C18 की छत से पानी टपकने का वीडियो यात्री अमित ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में यात्री पानी टपकने के बीच खाना खाते और अपना सामान बचाते नजर आ रहे हैं. यात्रियों ने कर्मचारियों से समस्या ठीक करने की अपील भी की, लेकिन पानी गिरने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस घटना ने वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेन की सुविधाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

आगरा: सिलेंडर लीक से घर में भीषण आग, 14 लोग झुलसे
आगरा के थाना बाह क्षेत्र के ग्राम पुरा गांव में गैस सिलेंडर लीक होने से घर में भीषण आग लग गई. अचानक लगी आग से घर में हड़कंप मच गया और एक ही परिवार के करीब 14 लोग झुलस गए. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

बदायूं: शव वाहन बना सवारी ढोने का साधन, वीडियो वायरलबदायूं से बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया है. जिला अस्पताल के शव वाहन चालक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह शव वाहन में सवारियां ढोता नजर आ रहा है. वीडियो सिविल लाइंस क्षेत्र के मंडी गेट के पास का बताया जा रहा है. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि वाहन से यात्री उतरते हुए नजर आ रहे हैं. यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी शव वाहन चालक अरविंद यादव पर ऐसा आरोप लग चुका है. वायरल वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

शाहजहांपुर: तेजस्वी यादव पर पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्जशाहजहांपुर में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी की. इस मामले में BJP महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर थाना सदर बाजार पुलिस ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना के बाद स्थानीय स्तर पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :August 23, 2025, 08:05 ISThomeuttar-pradeshLive: शाहजहांपुर में तेजस्वी यादव पर PM मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने पर केस

Source link