Uttar Pradesh

ड्रग माफिया निकला ब्लॉक प्रमुख, क्राइम कुंडली जान पुलिस भी हैरान, यूपी ही नहीं इन राज्यों में भी था साम्राज्य

Last Updated:August 22, 2025, 23:13 ISTPratapgarh Latest News: यूपी के प्रतापगढ़ का ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ड्रग माफिया निकला. पुलिस पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. आइए जानते हैं पूरा मामला. ड्र्ग माफिया ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह. प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ में बेलखारनाथ ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. 48 घंटे की पुलिस रिमांड में पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है. पुलिस की रिमांड पूछताछ में पता चला है कि ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ड्रग माफिया है. रिमांड के दौरान ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह को साथ में लेकर पुलिस ने आरोपी प्रमुख के घर, प्लाट पर छापेमारी किया है. छापेमारी के दौरान घर के पास मैरिज हाल के सामने जमीन में गड़ा लाखों रुपए का ड्रग्स पुलिस ने बरामद कर लिया.

ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ड्रग्स का बड़ा कारोबार करता था. प्रतापगढ़ समेत आसपास के जनपदों में एमडी यानी ड्रग्स की सप्लाई किया करता था. पुलिस ने 34.10 ग्राम एमडी अपने कब्जे में लिया है. जबकि फायरिंग केस में प्रयुक्त कार को लखनऊ के एक अपार्टमेंट के पार्किंग से बरामद किया गया है. ब्लॉक प्रमुख बेलखरनाथ सुशील सिंह पर पट्टी कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है. पुलिस पूछताछ में ब्लॉक प्रमुख ने ड्रग्स कारोबार का जुर्म भी कबूल कर लिया है.

ड्रग्स का कारोबार कर ब्लॉक प्रमुख ने करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति भी अर्जित की है. ब्लॉक प्रमुख से रिमांड के दौरान पूछताछ में अहम खुलासे से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. सफेदपोश ब्लॉक प्रमुख नेतागिरी की आड़ में ड्रग्स का बड़ा काला कारोबार कर रहा था. ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह पर प्रतापगढ़ के पट्टी और नगर कोतवाली में 6 से अधिक मुकदमे दर्ज है. सुशील सिंह प्रतापगढ़ के बेलखरनाथ ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख है.

ब्लॉक प्रमुख अपने साथी लवी शंकर मिश्रा के साथ मिलकर ड्रग का गोरख धंधा चलाता था. आपको बताते चलें कि ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ने बीते 21 जुलाई को रजिस्ट्री कार्यालय में जमकर फायरिंग करते हुए दो सगे भाइयों को गोली मार दी थी. गोली लगने से दोनों सगे भाई घायल हो गए थे. ब्लॉक प्रमुख की दबंगई सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ब्लॉक प्रमुख को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया था. इसी दौरान प्रतापगढ़ पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार बरामद करने के लिए प्रमुख सुशील सिंह को 48 घंटे रिमांड पर लिया.

प्रमुख सुशील की निशानदेही पर लखनऊ से लग्जरी कार बरामद की गई. लखनऊ से लौटने के बाद प्रतापगढ़ पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख के घर, प्लांट और उनके कई ठिकानों पर बीती रात ताबड़तोड़ छापेमारी कराई. घर के पास एक मैरिज हॉल के सामने जमीन के अंदर छुपाया गया ड्रग्स पुलिस ने बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख से कड़ाई से पूछताछ किया तो ड्रग्स का काला कारोबार करने का जुर्म कबूल कर लिया.

क्या है एमडी ड्रग जिसका कारोबार प्रतापगढ़ में कर रहा था ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह?प्रतापगढ़ का चर्चित ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह यूं तो प्रतापगढ़ में दबंगई के लिए जाना जाता था. लेकिन पुलिस रिमांड के दौरान हुए खुलासे ने उसकी पहचान बदलकर ड्रग्स माफिया के रूप में कर दी. इतना ही नहीं पुलिस के अनुसार ब्लाक प्रमुख ने ड्रग्स कारोबार करने का जुर्म भी कबूल कर लिया है. एमडी की कीमत मार्केट में काफी ज्यादा होती है. इस ड्रग्स को गुटका, पान, और अन्य सूखे चीजों में मिलाकर चबाया जाता है. पुलिस की कार्रवाई को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. ड्रग्स माफिया की कमर टूटने से हजारों युवाओं का जीवन बर्बाद होने से बचाया जा सकेगा. वहीं पुलिस ने जो 34.10 ग्राम एमडी बरामद किया है उसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए तक बताई जा रही है.

चर्चित ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह तीन राज्यों के पुलिस के रडार पर?चर्चित ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह पर प्रतापगढ़ पुलिस का हंटर तो चल ही रहा है. यूपी पुलिस के अलावा हरियाणा और महाराष्ट्र पुलिस के रडार पर भी है. वहीं बताया जाता है कि ब्लॉक प्रमुख का साथ ही लवी मिश्रा ड्रग्स के मामले में हरियाणा की जेल में बंद है. इस मामले में ब्लॉक प्रमुख से भी हरियाणा पुलिस पूछताछ करने के लिए पहुंची थी, जबकि महाराष्ट्र में कई फ्रॉड के मामले ब्लॉक प्रमुख के बताए जा रहे हैं. जिसके चलते वह महाराष्ट्र पुलिस के रडार पर है.Abhijeet Chauhanन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Pratapgarh City,Pratapgarh,Uttar PradeshFirst Published :August 22, 2025, 23:13 ISThomeuttar-pradeshड्रग माफिया निकला ब्लॉक प्रमुख, क्राइम कुंडली जान पुलिस भी हैरान

Source link

You Missed

SC says Governors can’t delay state bills indefinitely, but rejects fixed timelines for assent
Top StoriesNov 20, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल बिलों को अनंत काल तक नहीं रोक सकते, लेकिन स्वीकृति के लिए निश्चित समयसीमा को अस्वीकार कर दिया

अधिसूचना के कार्यात्मक भाग को पढ़ते हुए मुख्य न्यायाधीश गवई ने कहा कि राज्यपाल के लिए समयसीमा निर्धारित…

Congress calls US report on Pakistan’s ‘military success’ over India a severe diplomatic setback
देश में किस राज्‍य के सीएम को मिलती है सबसे कम सैलरी, नीतीश को कितना मिलेगा?

Scroll to Top